Saturday, May 04, 2024
Advertisement

आज जारी होगा ICMAI CMA इंटर और फाइनल रिज्लट 2023, यहां जानें कैसे कर सकेंगे चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की तरफ से सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) इंटरमीडिएट और फाइनल जुलाई 2023 सेशन परीक्षा के रिजल्ट को आज शाम तक जारी कर दिया जाएगा। जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 25, 2023 16:11 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

ICMAI CMA Inter, Final Result 2023: सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल जुलाई 2023 सेशन की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) इंटरमीडिएट और फाइनल जुलाई 2023 सेशन एग्जाम के परिणाम आज यानी 25 सितंबर को घोषित किया जाएंगे। 

ईसीएमएआई के पूर्व उपाध्यक्ष ने किया ट्वीट

इस संबंध में आईसीएमएआई के पूर्व उपाध्यक्ष सीएमए एचपी पप्पन द्वारा 'X'(पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट किया गया है। जिसके अनुसार, सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल जुलाई 2023 का परिणाम आज शाम को घोषित किया जाएगा।

जो उम्मीदवार आईसीएमएआई इंटर और फाइनल एग्जाम में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर जुलाई 2023 सेशन का परिणाम देख सकते हैं। स्कोरकार्ड को चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।

'आज शाम तक, परिणाम मिल जाना चाहिए'
सीएमए एचपी पप्पन एक्स पर लिखा, "शुभकामनाएं, मेरे प्रिय आईसीएमएआई सीएमए, जो परीक्षा में शामिल हुए थे, परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उनके प्रयासों के लिए परिषद और परीक्षा विभाग को धन्यवाद। आज शाम तक, परिणाम मिल जाना चाहिए। अपना परिणाम साझा करें, भगवान आशीर्वाद दें।"

ऐसे करें चेक 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर परीक्षा टैब पर क्लिक करें
  • इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेनू से 'आईसीएमएआई परिणाम' विकल्प चुनें
  • वांछित परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें
  • विवरण जमा करें और ICAMAI CMA परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  • परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट करें।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement