Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. बिहार, मध्य प्रदेश समेत इन जगह निकली सरकारी भर्ती, 6 हजार से ज्यादा वैकेंसी; पढ़ लें डिटेल

बिहार, मध्य प्रदेश समेत इन जगह निकली सरकारी भर्ती, 6 हजार से ज्यादा वैकेंसी; पढ़ लें डिटेल

नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। बिहार में जूनियर इंजीनियर और जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। इसके अलावा और कई जगह सरकारी नौकरी निकली है, आइए इस खबर के जरिए इससे अवगत होते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 25, 2026 11:49 am IST, Updated : Jan 25, 2026 11:49 am IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बिहार में अलग-अलग विभागों (बिहार स्वास्थ्य विभाग, बिहार टेक्निकल सेवा आयोग) में सरकारी भर्ती निकली है। मध्य प्रदेश में आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। तेलंगना में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मार्केटिंग ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

वैकेंसी डिटेल

  • बिहार स्वास्थ्य विभाग में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2809 पदों को भरा जाएगा।
  • बिहार टेक्निकल सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1445 पदों को भरा जाएगा।
  • मध्य प्रदेश में आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1120 पदों को भरा जाएगा।
  • तेलंगना में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 859 पदों को भरा जाएगा।
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मार्केटिंग ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 350 पदों को भरा जाएगा।

बिहर में जूनियर रेजिडेंट भर्ती

बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2026 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को MBBS होना चाहिए और साथ उनके पास MCI या NMC रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

बिहार में जूनियर इंजीनियर

इस भर्ती के लिए भी आवेदन प्रक्रिया btsc.bihar.gov.in चल रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जनवरी 2026 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदनकर्ता की आयु लिमिट 18 से 37 वर्ष है।

एमपी आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती

इस भर्ती के लिए भी आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2026 है। इस भर्ती के लिए एज लिमिट 18-40 वर्ष है। आवेदनकर्ता को 10वीं पास/ संबंधित ट्रेड में आईटीआई या इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में डिग्री या डिप्लोमा होल्डर होना चाहिए।

तेलंगना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती

तेलंगाना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया  tshc.gov.in पर चल रही, जोकि बीते कल से शुरू हुई है। इस भर्ती अभियान के जरिए पूरे राज्य में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अलग-अलग मिनिस्ट्रियल और सबऑर्डिनेट पदों पर 800 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार इसके लिए 13 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं जो कि लास्ट डेट है। 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement