Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. KVS और NVS में निकली बंपर भर्ती, आवेदन हुए शुरू; 14 हजार से ज्यादा वैकेंसी

KVS और NVS में निकली बंपर भर्ती, आवेदन हुए शुरू; 14 हजार से ज्यादा वैकेंसी

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS), शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती करेंगे। आइए इस खबर के जरिए संबंधित विवरण को जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 17, 2025 05:50 pm IST, Updated : Nov 17, 2025 05:50 pm IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। 

रिक्ति विवरण 

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 14967 पदों को भरा जाएगा। इसमें- 

  • सहायक आयुक्त: 8 पद
  • सहायक आयुक्त (शैक्षणिक): 9 पद
  • प्रधानाचार्य: 227 पद
  • उप-प्रधानाचार्य: 58 पद
  • स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी): 2996 पद
  • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी): 6215 पद
  • पुस्तकालयाध्यक्ष: 147 पद
  • प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी): 3365 पद
  • गैर-शिक्षण पद: 1942 पद

कैसे करें आवेदन 

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको रजिस्टर कर सकेंगे। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें। 
  • आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें। 
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

सेलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में दो स्तरीय परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार शामिल होगा - केवीएस, सहायक आयुक्त, प्राचार्य, उप-प्राचार्य, पीजीटी, टीजीटी सहित लाइब्रेरियन, पीआरटी, प्रशासनिक अधिकारी, वित्त अधिकारी, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अनुवादक। उम्मीदवारों द्वारा टियर-2 और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को क्रमशः 85% और 15% वेटेज देकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा।

नोटिफिकेशन

ये भी पढ़ें-  SSC ने विकलांगता प्रमाणपत्र के प्रारूप को लेकर जारी किया अहम नोटिस, पढ़ लें यहां डिटेल

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement