उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर UPPSC RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को चेक कर सकते हैं। UPPSC RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर का उपयोग करना होगा। इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार अब अगले चरण यानी मु्ख्य परीक्षा में शामिल होंगे। लेकिन क्या आप UPPSC RO/ ARO मुख्य परीक्षा के एग्जाम पैटर्न से अवगत हैं? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम इस विवरण से अवगत होंगे।
क्या है मुख्य परीक्षा का एग्जाम पैटर्न?
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार एग्जाम पैटर्न को समझ सकते हैं।
- यूपीपीएससी आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा में तीन डिस्क्रिप्टिव प्रश्नपत्र शामिल हैं - सामान्य अध्ययन, सामान्य हिंदी एवं आलेखन, और हिंदी निबंध। यूपीपीएससी आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा के कुल अंक 400 हैं, सामान्य अध्ययन 120 अंक, सामान्य हिंदी एवं आलेखन 160 अंक और हिंदी निबंध 120 अंक के होते हैं।
- यूपीपीएससी आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र में 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न, सामान्य हिंदी एवं आलेखन 100 पारंपरिक (व्यक्तिपरक) प्रश्न और 60 शब्दावली (वस्तुनिष्ठ) प्रश्न होते हैं। यूपीपीएससी आरओ/एआरओ हिंदी निबंध 120 अंकों का होता है और यह वर्णनात्मक प्रकृति का होता है।
कैसे करें चेक व डाउनलोड
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से भी उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को वहां मांगे गए विवरण को भरना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने परिणाम खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें-
UKSSSC सहायक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आज से, जान लें अप्लाई करने की योग्यता
SBI Clerk Prelims Exam 2025: 20 सितंबर से शुरू हैं एग्जाम, पढ़ लें ये जरूरी गाइडाइंस