अगर आप भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI में ऑफिस अटेंडेंट पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर इस भर्ती के लिए अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि RBI में एक ऑफिस अटेंडेंट को कितनी सैलरी मिलती है? अगर आप इस विवरण से अवगत नहीं है तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम इससे भिज्ञ होंगे। तो चलिए जानते हैं।
RBI ऑफिस अटेंडेंट को कितनी मिलती है सैलरी?
आधिकारिक नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिस अटेंडेंट के पद पर सेलेक्ट होने पर 24250 रुपये प्रतिमाह (बेसिक पे) शुरुआती सैलरी मिलेगी।
- ₹24250 – 840 (4) – 27610 – 980 (3) – 30550 – 1200 (3) – 34150 -1620 (2) - 37390 – 1990 (4) - 45350 – 2700(2) - 50750 – 2800 (1) – 53550
क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 4 फरवरी 2026 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। ट
- इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले GEN/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये + 18% जीएसटी का भुगतान करना होगा। वहीं, SC/ST/PwBD/EXS उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपये+18% GST का भुगतान करना होगा।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 572 पदों को भरा जाएगा। इनमें- जनरल के लिए 291 पद, EWS के लिए 51 पद, ओबीसी के लिए 83 पद, एसटी के लिए 58 पद और एससी के लिए 89 पद शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-