चाहे इंसान हो, जानवर हो, पक्षी ही या अन्य कोई, इस दुनिया में मौजूद हर जीव के अपने-अपने नाम होते हैं। हम उन्हीं नामों से उन्हें बुलाते हैं। ऐसे ही खरगोश है, जिसे अक्सर लोग बगीचों के बीच में पाते हैं। हालांकि, बायोलॉजी की दुनिया में, ये जीव लाखों सालों के इतिहास वाले हाई-परफॉर्मेंस सर्वाइवर हैं। बायोलॉजी के अनुसार, ये जानवर जिंदा रहने में बहुत माहिर होते हैं और लाखों सालों से मौजूद हैं। हर जीव का साइंस की भाषा में एक साइंटिफिक नाम भी होता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि खरगोश का साइंटिफिक नाम क्या है? अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए इस सवाल के जवाब को
जानेंगे।
सबसे पहले बता दें कि दुनिया भर में खरगोशों की 300 से ज़्यादा जानी-मानी नस्लें हैं, छोटे नीदरलैंड ड्वार्फ से लेकर विशाल फ्लेमिश जायंट तक। लेकिन वैज्ञानिक और पशु चिकित्सक खरगोशों के लिए एक ही बॉटनिकल नाम का इस्तेमाल करते हैं।
क्या है खरगोश का साइंटिफिक नाम?
ओरिक्टोलैगस क्यूनिकुलस (Oryctolagus cuniculus) खरगोशों का सबसे आम वैज्ञानिक नाम है जो आपको सुनने को मिलेगा। यह नाम यूरोपियन खरगोश को बताता है, जो आज हम जितनी भी पालतू नस्लें देखते हैं, उन सभी का पूर्वज है। यह टर्मिनोलॉजी ग्रीक शब्द "ओरक्टो" से आई है, जिसका मतलब है "खोदना," और लैटिन शब्द "लैगोस" से, जिसका मतलब है "खरगोश।" यह लैटिन शब्द "क्यूनिकुलस" से भी आया है, जिसका मतलब है "बिल" या "सुरंग।"
हालांकि ओरिक्टोलैगस क्यूनिकुलस में पालतू खरगोश शामिल हैं, लेकिन असल में खरगोश शब्द एक ही परिवार के कई अलग-अलग जेनेरा को कवर करता है।
खरगोशों की कुछ ब्रीड्स
लोग सैकड़ों सालों से पालतू खरगोशों की सेलेक्टिव ब्रीडिंग कर रहे हैं, जिससे उनके आकार और साइज में बहुत अधिक वैरायटी आई है। इनमें छोटे, बड़े और कुछ बहुत बड़े भी होते हैं।
- हॉलैंड लोप
- मिनी रेक्स
- फ्लेमिश जायंट
- नीदरलैंड ड्वार्फ
- लायनहेड
ये भी पढ़ें-
अमरेली में एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना टली, पटरी से उतारने की साजिश नाकाम