Thursday, March 28, 2024
Advertisement

शीला दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों को बांटी जिम्मेदारियां

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा शीला दीक्षित ने अपने 3 कार्यकारी अध्यक्षों के बीच पार्टी के काम की जिम्मेदारी बांट दी है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 17, 2019 16:38 IST
DPCC Chief Sheila Dikshit allocates responsibilities to 3 working presidents - India TV Hindi
Image Source : SHEILA DIKSHIT DPCC Chief Sheila Dikshit allocates responsibilities to 3 working presidents 

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा शीला दीक्षित ने अपने 3 कार्यकारी अध्यक्षों के बीच पार्टी के काम की जिम्मेदारी बांट दी है। पहले कार्यकारी अध्यक्ष हारुन युसूफ को आगामी दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में NSUI के कामकाज की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है, हारुन युसूफ के अलावा देवेंद्र यादव को भी यही जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि तीसरे कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली के नगर निगम तथा यूथ कांग्रेस सेल की जिम्मेदारी दी गई है।

इससे पहले दिल्ली के लिए कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने शीला दीक्षित को पत्र लिख कर सूचित किया था कि दिल्ली में तीनों कार्यकारी अध्यक्ष स्वतंत्र रूप से काम करेंगे। इतना ही नहीं पीसी चाको ने शीला दीक्षित को पत्र लिखने के साथ-साथ तीनों कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ, राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव को भी चिट्ठी लिखी और कहा कि "आप बैठकें ले सकते हैं।" बता दें कि इससे पहले संबंधित तीनों कार्यकारी अध्यक्षों ने शीला दीक्षित को पत्र लिखकर कहा गया था कि 'पार्टी के निर्णयों में उन्हें ही भरोसे में नहीं लिया जा रहा है।'

पीसी चाको के इस पत्र को शीला दीक्षित और उनके बीच खींचतान के तौर पर देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान पीसी चाको ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की वकालत की थी जबकि शीला दीक्षित ने अलग चुनाव लड़ने को कहा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement