Saturday, April 27, 2024
Advertisement

उपचुनाव नतीजे Highlight: यूपी से सपा, उत्तराखंड में बीजेपी तो बंगाल में टीएमसी ने मारी बाजी

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, त्रिपुरा की धनपुर व बक्सनगर, केरल की पुडुपल्ली, झारखंड की डुमरी, उत्तराखंड की बागेश्वर और उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल घोसी सीट के लिए 5 सितंबर को मतदान हुआ था।

Written By : Subhash Kumar, Sudhanshu Gaur Updated on: September 08, 2023 21:01 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड और त्रिपुरा समेत 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। इन उपचुनावों को बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की पहली चुनावी परीक्षा कहा जा रहा है। यही वजह है कि लोकसभा चुनाव से पहले इन चुनावों के नतीजे बेहद अहम माने जा रहे हैं।

मतगणना से जुड़े हर जरूरी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:

Assembly Bypoll Counting Highlight

Auto Refresh
Refresh
  • 5:46 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    घोसी से सपा उम्मीदवार की जीत, 40 हजार से ज्यादा मतों से बीजेपी को हराया

    घोसी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डरा सिंह चौहान लको 40 हजार से भी ज्यादा मतों से हरा दिया है। 

    इनपुट- विशाल प्रताप सिंह  

  • 3:46 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    डुमरी विधानसभा से JMM की उम्मीदवार बेबी देवी हुईं विजय, आजसू प्रत्याशी को दी मात

    झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में JMM की उम्मीदवार बेबी देवी ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने NDA की उम्मीदवार यशोदा देवी को 17 हजार से भी ज्यादा मतों से हराया है।

  • 3:28 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    पश्चिम बंगाल में टीएमसी का दबदबा, बीजेपी प्रत्याशी को मिली हार

    पश्चिम बंगाल कि धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी उम्मीदवार निर्मल चन्द्र रॉय ने जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार ताप्शी रॉय को 4 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया है। 

  • 3:25 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    उत्तराखंड के बागेश्वर से जीती बीजेपी, कांग्रेस को दी मात

    उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को हरा दिया है। 

  • 2:26 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    केरल से चाण्डी ओमन जीते

    केरल की पुदुपल्ली सीट पर UDF उम्मीदवार चाण्डी ओमन  37719 वोट से जीत गए हैं। उनके विरोधी जैक सी थॉमस को 42425 वोट मिले। 

  • 1:27 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    झारखंड में आजसु ने बढ़ाई बढ़त

    झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट से आजसु की यशोदा देवी अपनी विरोधी बेबी देवी से 5 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं। 

  • 12:58 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    घोसी से सुधाकर सिंह आगे

    उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट घोसी से सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह अपने विरोधी दारा सिंह से 15 हजार से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं।

  • 12:20 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    बागेश्वर से भाजपा आगे

    उत्तराखंड की बागेश्वर सीट से भाजपा की पार्वती दास अपने विरोधी बसंत कुमार से करीब 2 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।

  • 11:40 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    त्रिपुरा की दोनों सीटों पर भाजपा का कब्जा

    त्रिपुरा में बीजेपी ने बक्सनगर और धनपुर दोनों सीटें जीत ली हैं। धनपुर से भाजपा उम्मीदवार बिंदू देवनाथ ने 18 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की। वहीं, बक्सनगर से भाजपा उम्मीदवार तफज्जल हुसैन ने करीब 30 जार वोटों से जीत दर्ज की है। 

  • 11:20 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    पश्चिम बंगाल में भाजपा आगे

    पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर भाजपा की उम्मीदवार तापसी रॉय 8899 पाकर आगे चल रही हैं। दूसरे नंबर पर 7328 वोट के साथ तृणमूल के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय हैं। यहां नोटा को 221 वोट मिले हैं। 

  • 10:23 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जानें, किस सीट पर कौन चल रहा है आगे

    अब तक मिले रुझानों में डुमरी से यशोदा देवी, पुदुपल्ली से कांग्रेस के चाण्डी ओमन, बोक्सानगर से बीजेपी के तफज्जल हुसैन, धनपुर से बीजेपी की बिंदु देवनाथ, बागेश्वर से बीजेपी की पार्वती दास और घोसी से समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह आगे चल रहे हैं। पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर काउंटिंग जारी है।

  • 10:01 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    बागेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

    उत्तराखंड के बागेश्वर सीट से दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार 195 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी को 4554, भाजपा को 4359, यूकेडी को 71, सपा को 106, उपपा को 28 और नोटा को 155 वोट पड़े हैं। 

  • 9:42 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पुदुपल्ली सीट पर यूडीएफ उम्मीदवार ने बनाई बड़ी बढ़त

    पुदुपल्ली सीट पर 4 राउंड की गिनती के बाद UDF उम्मीदवार चाण्डी ओमन LDF उम्मीदवार पीजे थॉमस से 10500 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।

  • 9:18 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पुदुपल्ली विधानसभा उपचुनाव के रुझानों में यूडीएफ आगे

    ETPB के 10 वोटों की गिनती में UDF को 7 वोट और LDF के उम्मीदवार को तीन वोट मिले। पोस्टल बैलेट में UDF को 978 वोटों की लीड। पहले राउंड की गिनती और रुझानों में UDF के उम्मीदवार चाण्डी ओमन के पक्ष में लहर दिख रही है। वह LDF के पीजे थॉमस से 2437 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।

  • 9:06 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    मतगणना शुरू

    उत्तराखंड के बागेश्वर, उत्तर प्रदेश के घोसी, केरल के पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी, झारखंड के डुमरी और त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर की विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है।

  • 8:54 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर मतगणना जारी

    पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार सुबह आठ बजे प्रारंभ हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सीट पर उपचुनाव पांच सितंबर को हुआ था और उसमें 78 प्रतिशत वोट पड़े थे। मतगणना नार्थ बंगाल विश्वविद्यालय के जलपाईगुड़ी द्वितीय परिसर में हो रही है।

  • 8:50 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    अहम हैं ये उपचुनाव

    चाहे उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल घोसी सीट हो या फिर पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, सभी सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लोकसभा इलेक्शन से पहले लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है।

  • 8:30 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उपचुनावों के लिए मतगणना जारी

    6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है।

  • 7:41 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    उत्तराखंड-झारखंड में भी मुकाबला

    उत्तराखंड की बागेश्वर सीट से भाजपा की पार्वती दास और कांग्रेस के बसंत कुमार के बीच मुकाबला है। वहीं, झारखंड की डुमरी सीट से I.N.D.I.A गठबंधन की बेबी देवी और NDA की यशोदा देवी आमने-सामने हैं। 

     

  • 7:31 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    केरल की पुडुपल्ली सीट पर मुकाबला

    कांग्रेस नेता ओमान चांडी के निधन के बाद खाली हुई केरल की पुडुपल्ली सीट पर यूडीएफ और एलडीएफ आमने-सामने हैं। 

  • 7:15 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    बंगाल में इनके बीच भिड़ंत

    पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी में भाजपा की तापसी रॉय और टीएमसी के निर्मल चंद्र रॉय के बीच मुकाबला है। त्रिपुरा की धनपुर और बक्सनगर सीट पर भाजपा और सीपीएम आमने-सामने है।

  • 6:52 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    घोसी में इनके बीच मुकाबला

    यूपी की घोसी सीट पर सपा से भाजपा में आए दारा सिंह और सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह चौहान के बीच मुकाबला है। सपा के सुधाकर सिंह को कांग्रेस भी समर्थन दे रही है। 

  • 6:51 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    इन सीटों पर हुए हैं उपचुनाव

    7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में में पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, त्रिपुरा की धनपुर व बक्सनगर, केरल की पुडुपल्ली, झारखंड की डुमरी, उत्तराखंड की बागेश्वर और उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल घोसी सीट शामिल है। 

  • 6:46 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    7 सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना आज

    पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड और त्रिपुरा समेत 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज होने जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement