Monday, April 29, 2024
Advertisement

Manipur Elections 2022: प्रचार खत्म, पहले चरण का मतदान सोमवार को

मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए महीनों से चला आ रहा व्यस्त चुनाव प्रचार शनिवार दोपहर को खत्म हो गया, क्योंकि राज्य में पांच जिलों की 60 में से 38 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 26, 2022 23:29 IST
Voters- India TV Hindi
Image Source : PTI Voters

इंफाल: मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए महीनों से चला आ रहा व्यस्त चुनाव प्रचार शनिवार दोपहर को खत्म हो गया, क्योंकि राज्य में पांच जिलों की 60 में से 38 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा। चुनाव अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने सभी 38 विधानसभा क्षेत्रों में मोर्चा संभाला और 9,895 मतदान कर्मी या तो पहुंच गए या अपने निर्धारित 1,721 मतदान केंद्रों की ओर जा रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि एक कोविड-सुरक्षित चुनाव को अंजाम देने के लिए लागू किए गए उपायों की एक श्रृंखला के तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों में मतदान केंद्रों का अनिवार्य रूप से साफ-सफाई किया गया था।

पहले चरण में, 15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और 6,29,276 महिला मतदाताओं सहित 12,22,713 मतदाता अपने चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। दो महीने से अधिक लंबे अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, उनके त्रिपुरा समकक्ष बिप्लब कुमार देब, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सुप्रीमो कोनराड के संगमा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए हिस्सा लिया।

मतदान में मुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी एन.बीरेन सिंह, उनके कैबिनेट सहयोगी थोंगम बिस्वजीत सिंह, एनपीपी प्रत्याशी व उपमुख्यमंत्री युमनाम जयकुमार सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता थोकचोम सत्यब्रत सिंह, कांग्रेस के रतनकुमार सिंह, लोकेश्वर सिंह, शरतचंद्र सिंह, मौजूदा पार्टी विधायक अकोइजम मीराबाई देवी दांव पर हैं। फायरब्रांड महिला नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार थौनाओजम बृंदा, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) थे, ने भी पहले चरण के मतदान में यास्कुल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा।

भाजपा, जिसने 2017 में 60-सदस्यीय विधानसभा में 21 सीटें हासिल की थीं और पहली बार सत्ता हथियाई थी, चार एनपीपी विधायकों, चार नगा पीपुल्स फंट्र (एनपीएफ) के सदस्यों, अकेले तृणमूल के समर्थन से गठबंधन सरकार बनाई थी। कांग्रेस विधायक और एक निर्दलीय सदस्य। हालांकि इस बार भाजपा, एनपीपी और एनपीएफ अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं।

मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन सरकार की प्रमुख पार्टी एनपीपी, 2017 से पूर्वोत्तर राज्यों (मेघालय और मणिपुर) दोनों में भाजपा की सहयोगी रही है, उसने 38 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि भाजपा ने मणिपुर की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा है।

कांग्रेस, जिसने लगातार 15 वर्षो (2002-2017) तक राज्य पर शासन किया और 2017 के चुनाव में 28 सीटें हासिल करके सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, इस बार चार के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन बनाकर मणिपुर प्रगतिशील धर्मनिरपेक्ष गठबंधन (एमपीएसए) का गठन किया। वाम दलों और जनता दल-सेक्युलर के दूसरे चरण का मतदान 5 मार्च को 22 सीटों पर होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement