Monday, April 29, 2024
Advertisement

रामनगर विधानसभा सीट: गौड़ा परिवार बचा पाएगा अपना गढ़? जानें क्या है सियासी समीकरण

2023 के विधानसभा चुनाव में जेडीएस ने एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने गौतम गौड़ा को टिकट दिया है। कांग्रेस पार्टी से इकबाल हुसैन चुनाव मैदान में है।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar
Published on: May 06, 2023 23:59 IST
एचडी कुमारस्वामी- India TV Hindi
Image Source : फाइल एचडी कुमारस्वामी

Ramanagaram Constituency Election: रामनगरम  विधानसभा सीट कर्नाटक की अहम विधानसभा सीट है। इस सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट से जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी ने जीत हासिल की थी। यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री देवगौड़ा परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है। खुद एचडी देवेगौड़ा भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं। उनके बाद एचडी कुमारस्वामी भी इस सीट से विधानसभा में पहुंचे और विधायक बने

2023 के विधानसभा चुनाव में जेडीएस ने एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने गौतम गौड़ा को टिकट दिया है। कांग्रेस पार्टी से इकबाल हुसैन चुनाव मैदान में है। 

2018 के चुनाव में एचडी कुमारस्वामी ने जीता था चुनाव

2018 के विधानसभा चुनाव में एसडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस के इकबाल हुसैन को हराया था। उन्हें कुल 22636 वोट मिले थे। रामनगरम विधानसभा सीट बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे। 224 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत पाने के लिए 113 सीटों की जरूरत होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement