Khatron Ke Khiladi 13 में हिना खान ने हंसी ठिठोली करते हुए कंटेस्टेंट्स को किया रोस्ट, अर्चना की लगी क्लास
टीवी | 29 Sep 2023, 2:58 PMKhatron Ke Khiladi 13 के नए प्रोमो में चैलेंजर हिना खान को कंटेस्टेंट्स की क्लास लगते देख सकते हैं। हिना, अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे तक को रोस्ट करते नजर आ रही हैं। साथ ही हिना खान ने बताया 'खतरों के खिलाड़ी 13' की ट्रॉफी इस बार कौन जीतने के काबिल है।