थिएटर्स से लेकर OTT तक इस हफ्ते लग रहा फिल्मों और वेब-सीरीज का मेला, 'फुकरे 3' भी लिस्ट में शामिल
ओटीटी | 28 Sep 2023, 1:17 PMइस वीकेंड ओटीटी और थिएटर पर कई फिल्में और वेब-सीरीज धमाका करने के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों और वेब सीरीज में सस्पेंस, क्राइम, कॉमेडी, रोमांस और थ्रिलर का तड़का देखने को मिलेगा। इस वीकेंड की ओटीटी और थिएटर रिलीज की पूरी लिस्ट आपको यहां मिलने वाली है।