नई दिल्ली: मशहूर संगीतकार आदेश श्रीवास्तव की हालत बेहद खराब है वह मुबंई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दरअसल आदेश कैंसर से पीड़ित हैं। उन्हें करीब पांच वर्ष पहले भी कैंसर हो चुका है लेकिन तब वह इलाज के बाद बिल्कुल ठीक हो गए थे।
लेकिन अब एक बार फिर से आदेश कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी से पीड़ित हो गए है। जिसकी वजह से वह पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं। और उनकी हालात काफी नाजुक है।
लता मंगेशकर ने आदेश की तबीयत जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है कि "मुझे आज ही पता चला कि संगीतकार आदेश श्रीवास्तव जी की तबीयत खराब है। मैं उनकी अच्छी सेहत के लिए इश्वर से प्राथना करती हूं।"
