Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन के साथ काम करने पर बोली भूमि पेडनेकर

विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन के साथ काम करने पर बोली भूमि पेडनेकर

आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन जैसे कलाकारों के साथ काम करना भूमि पेडनेकर को बेहद अच्छा लग रहा है।

Written by: IANS
Published : Jun 04, 2019 12:30 pm IST, Updated : Jun 04, 2019 12:30 pm IST
Bhumi Pednekar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Bhumi Pednekar

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर(Bhumi Pednekar) अपने कुछ आगामी प्रोजेक्ट्स में आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन जैसे कलाकारों के साथ काम कर रहीं हैं। इस पर भूमि का कहना है कि ऐसे सह-कलाकारों के साथ काम करना बेहद अच्छा लग रहा है जिनकी फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि जिन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खुद को साबित किया।

भूमि, आयुष्मान के साथ 'दम लगा के हईशा' और 'शुभ मंगल सावधान' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अब वह आयुष्मान संग फिल्म 'बाला' में नजर आएंगी।

भूमि ने एक बयान में कहा, "आयुष्मान और मैं तीन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। सह-कलाकार और दोस्त के रूप में हमारा तालमेल शानदार है। यही वजह है कि दर्शक पर्दे पर हमारी जोड़ी की सराहना करते हैं।"

भूमि, विक्की और कार्तिक के साथ पहली बार साथ काम करने जा रहीं हैं। विक्की के साथ वह एक हॉरर फिल्म में नजर आएंगी और कार्तिक के साथ वह 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में साथ काम करेंगी।

भूमि ने इसके बारे में कहा, "विक्की और कार्तिक के साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। बॉक्स ऑफिस पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और एक अभिनेता के रूप में भी दोनों ने काफी अच्छा काम किया है।"

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए भूमि ने कहा, "मैं उनके साथ काफी अलग तरह का काम कर रही हूं और इन फिल्मों में दर्शकों को मेरे दो भिन्न अवतार देखने को मिलेंगे।"

Also Read:

अपने मेकअप मैन की शादी में पहुंचे शाहरुख खान, वीडियो हुआ वायरल

पति निक जोनस के साथ फोटो शेयर करने पर प्रियंका चोपड़ा की होती थी आलोचना, तोड़ी चुप्पी

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement