Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'साहो' के लिए प्रभास ले रहे हैं बड़ा रिस्क, अपनी जान तक खतरे में डाली

'साहो' के लिए प्रभास ले रहे हैं बड़ा रिस्क, अपनी जान तक खतरे में डाली

प्रभास को उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' की सफलता के बाद दुनियाभर में एक खास पहचान हासिल हो चुकी हैं। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म 'साहो' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। अब वह अपनी इस फिल्म के लिए एक बहुत बड़ा जोखिम उठाने जा रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 31, 2017 12:06 pm IST, Updated : Oct 31, 2017 12:06 pm IST
saaho- India TV Hindi
saaho

नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास को उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' की सफलता के बाद दुनियाभर में एक खास पहचान हासिल हो चुकी हैं। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म 'साहो' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। अब वह अपनी इस फिल्म के लिए एक बहुत बड़ा जोखिम उठाने जा रहे हैं। डायरेक्टर के लाख मना करने के बाद भी वह इस फिल्म के लिए अपनी जान खतरे में डालने जा रहे हैं। दरअसल हाल ही में खबर आई है कि प्रभास अपनी इस फिल्म में सभी स्टंट खुद करना चाहते हैं बिना किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल किए हुए। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं जिसमें प्रभास की जान को भी खतरा हो सकता है। लेकिन इन सबके बावजूद वह 'साहो' के लिए रिस्क लेना चाहते हैं।

हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर कई बार उन्हें समझा चुके हैं कि वह ऐसा न करें, लेकिन प्रभास किसी की कोई बात मानने के लिए तैयार नहीं हैं और अपनी ही जिद पर अड़े हुए हैं। वह इन स्टंट्स के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि प्रभास किसी सीन के लिए स्टंटमैन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि फिल्म के लिए एक्शन कोरियोग्राफर्स को खासतौर पर विदेश से बुलाया गया है, ताकि प्रभास की जान को लेकर किसी भी तरह का कोई खतरा न हो।

गौरतलब है कि खबरों के मुताबिक प्रभास को फिल्म 'बाहुबली' की शूटिंग के दौरान कंधे पर चोट आई थी। अब इस वजह से डायरेक्टर 'साहो' के लिए बॉ़डी डबल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, जबकि प्रभास इसके लिए बिल्कुल राजी नहीं हैं। बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अदाकार श्रद्धा कपूर और अभिनेता नील नितिन मुकेश भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। 'बाहुबली' की अपार के बाद अब फैंस को इस फिल्म की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार है। (‘फिरंगी’ के लिए दुआ मांगने गर्लफ्रेंड संग शिरडी पहुंचे कपिल शर्मा)

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement