बजरंगी भाईजान फिल्म पीके (338 करोड़) और धूम 3 (280.25 करोड़) के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म बन गई है।
सलमान की ही फिल्म किक के लाइफटाइम कलेक्शन (233 करोड़) को भी पछाड़ दिया है। इसी के साथ सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है बजंरगी भाईजान। शाहरुख की हैपी न्यू ईयर (203.30 करोड़) , चेन्नई एक्स्प्रेस (226.70 करोड़) और ऋतिक की क्रिश 3 (240.50 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन के भी आगे निकल गई है ये।
तरण आदर्श ट्वीट कर बताते है कि बजरंगी भाईजान अब भारत की पीके और धूम 3 के बाद तीसरे सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
पिछले वर्ष रिलीज हुई फिल्म किक ही सलमान खान की इकलोती फिल्म थी जो 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी।
बजरंगी भाईजान के साथ सलमान खान ने शाहरुख और आमिर की इस क्लब में बराबरी कर ली है। शाहरुख की दो फिल्में - हैपी न्यू ईयर और चेन्नई एक्सप्रेस- 200 करोड़ के क्लब में शामिल है वहीं आमिर की 3 इडियट्स और धूम 3 ने इस क्लब में जगह बनाई थी।
अब देखना ये है कि क्या बजरंगी भाईजान भारत में आमिर के 300 करोड़ क्लब में शामिल होती है। वैसे उम्मीद तो है।
ये भी पढ़ें- 100 crore Club: कमाई के मामले में आमिर-शाहरुख पर भारी सलमान