Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बजरंगी बाईजान ने कमाए 365 करोड़, अब 400 करोड़ दूर नहीं

बजरंगी बाईजान ने कमाए 365 करोड़, अब 400 करोड़ दूर नहीं

नई दिल्लीः सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने दूसरे वीकेंड में भी धमाकेदार प्रदर्शन कर वीकडेज में भी अपन जल्वा कायम रखा है। फिल्म ने 11 दिनों में दुनिया भर से 365.61 करोड़ की कमाई

India TV Entertainment Desk
Published : Jul 28, 2015 01:13 pm IST, Updated : Jul 28, 2015 01:36 pm IST

India TVबजरंगी भाईजान फिल्म पीके (338 करोड़) और धूम 3 (280.25 करोड़) के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म बन गई है।

सलमान की ही फिल्म किक के लाइफटाइम कलेक्शन (233 करोड़) को भी पछाड़ दिया है। इसी के साथ सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है बजंरगी भाईजान। शाहरुख की हैपी न्यू ईयर (203.30 करोड़) , चेन्नई एक्स्प्रेस (226.70 करोड़) और ऋतिक की क्रिश 3 (240.50 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन के भी आगे निकल गई है ये।

तरण आदर्श ट्वीट कर बताते है कि बजरंगी  भाईजान अब भारत की पीके और धूम 3 के बाद तीसरे सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।India TVपिछले वर्ष रिलीज हुई फिल्म किक ही सलमान खान की इकलोती फिल्म थी जो 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी।

बजरंगी भाईजान के साथ सलमान खान ने शाहरुख और आमिर की इस क्लब में बराबरी कर ली है। शाहरुख की दो फिल्में - हैपी न्यू ईयर और चेन्नई एक्सप्रेस- 200 करोड़ के क्लब में शामिल है वहीं आमिर की 3 इडियट्स और धूम 3 ने इस क्लब में जगह बनाई थी।

अब देखना ये है कि क्या बजरंगी भाईजान भारत में आमिर के 300 करोड़ क्लब में शामिल होती है। वैसे उम्मीद तो है।

ये भी पढ़ें- 100 crore Club: कमाई के मामले में आमिर-शाहरुख पर भारी सलमान

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement