Friday, March 29, 2024
Advertisement

'होटल मुंबई' के डायलॉग 26/11 आंतकी हमले की असली बातचीत पर हैं आधारित

मुंबई में वर्ष 2008 में 26/11 को हुए आतंकी हमले को लेकर बनी फिल्म 'होटल मुंबई' 29 नवंबर को रिलीज हो रही है।

IANS Written by: IANS
Updated on: November 08, 2019 11:58 IST
hotel mumbai- India TV Hindi
होटल मुंबई

फिल्म 'होटल मुंबई' को लेकर फिल्म निर्माता एंथनी मारस का कहना है कि उन्होंने मुंबई के 'ताज महल पैलेस होटल' में 26/11 के आतंकी हमले में कर्मचारियों और बचाव दल के बीच फोन पर हुई असली बातचीत के टेप का इस्तेमाल फिल्म में किया है।

मुंबई में वर्ष 2008 में 26/11 को हुए आतंकी हमले को लेकर बनी फिल्म 'होटल मुंबई' में देव पटेल, अनुपम खेर, आर्मी हैमर और नाजनीन बोनादी काम कर रहे हैं।

रिकॉर्डिग्स के माध्यम से मारस और सह-लेखक जॉन कोली न केवल स्थिति को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम थे, बल्कि इन रिकॉर्डिग्स के संवादों ने डायलॉग्स को विश्वसनीयता भी प्रदान की।

मारस ने कहा, "यह तब शुरू हुआ जब मैं इससे जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री देख रहा था। हमें आसानी से उन लोगों का पता चला जो इस हमले के पीड़ित थे। हमने उनकी कहानी को सुना और समय लेकर इस पर काम किया।"

'होटल मुंबई' हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषा में 29 नवंबर को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement