Thursday, March 28, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में साथ आएंगे सितारे, शाहरुख खान से निक जोनस तक जुटाएंगे फंड

इस कॉन्सर्ट का नाम 'आई फॉर इंडिया' रखा गया है। इसके जरिए जुटाई गई राशि को कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में मदद करने के लिए फाउंडेशन को दिया जाएगा।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: May 01, 2020 19:40 IST
i for india concert- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में साथ आएंगे सितारे

भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। देश में इस घातक महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस संकट की स्थिति में फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां पहले से ही मदद के लिए आगे आ रही हैं। अब कोविड-19 से लड़ाई के खिलाफ जारी जंग में योगदान देने के लिए बॉलीवुड लाइव कॉन्सर्ट भी करेगा।

इस कॉन्सर्ट का नाम 'आई फॉर इंडिया' रखा गया है। बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि दो हफ्ते पहले इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भारत के सबसे बड़े कॉन्सर्ट को लेकर काम करना शुरू किया था। इसके तहत लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए जो लोग भी घरों में हैं, उनका मनोरंजन किया जाएगा। साथ ही कोरोना वॉरियर्स का हौसला भी बढ़ाया जाएगा। 

करण जौहर ने आगे लिखा, 'इस कॉन्सर्ट के होने से ठीक पहले ही हमारे दो महान कलाकार इरफान खान और ऋषि कपूर को हमने खो दिया। इससे हमें ये अहसास हुआ कि जीवन क्षणभंगुर है। हमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए और शो को चालू रखो।'

ये स्टार्स होंगे शामिल

इस कॉन्सर्ट में शाहरुख खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, जोई जोनस, आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर, कपिल शर्मा, करण जौहर, कार्तिक आर्यन, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, पापोन, अरिजीत सिंह, जावेद अख्तर, गुलजार, प्रीतम, राणा दग्गुबाती, सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोफी टर्नर, श्रेया घोषाल, टाइगर श्रॉफ, सुनिधि चौहान, विक्की कौशल, वरुण धवन, विराट कोहली, विल स्मिथ और उस्ताद जाकिर हुसैन सहित कई जानी-मानी हस्तियां हिस्सा बनेंगी

ये कॉन्सर्ट 3 मई को शाम को 7.30 बजे लाइव होगा। इसे पूरी दुनिया में फेसबुक पर देखा जा सकेगा। साथ ही इससे जुटाए गए फंड को कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में मदद करने के लिए गिव इंडिया फाउंडेशन को दिया जाएगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement