Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ड्रग्स मामले में TV अभिनेता गौरव दीक्षित गिरफ्तार, महीनों से NCB कर रही थी तलाश

ड्रग्स मामले में TV अभिनेता गौरव दीक्षित गिरफ्तार, महीनों से NCB कर रही थी तलाश

अंधेरी के लोखंडवाला में गौरव दीक्षित के घर की तलाशी ली गई थी और ड्रग्स जब्त किया गया था।

Written by: PTI
Published : Aug 28, 2021 10:57 am IST, Updated : Aug 29, 2021 06:50 am IST
NCB arrested TV actor Gaurav Dixit after MD and Charas was recovered from his residence in raid- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: SSHIVAAYE ड्रग्स मामले में TV अभिनेता गौरव दीक्षित गिरफ्तार 

टेलीविजन अभिनेता गौरव दीक्षित को मादक पदार्थों के एक मामले के संबंध में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोनल टीम ने गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गौरव को एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया जिसने अभिनेता को 30 अगस्त तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। 

अधिकारी ने कहा कि अभिनेता एजाज खान और कुछ अन्य लोगों से पूछताछ के दौरान नाम उजागर होने के बाद एनसीबी पिछले कुछ महीनों से दीक्षित की तलाश कर रही थी। जांच एजेंसी ने कहा कि अभिनेता को एक नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वह अप्रैल 2021 से शुक्रवार को गिरफ्तारी तक फरार रहा। एनसीबी ने कहा कि दीक्षित और मामले में सह-आरोपी एक मादक पदार्थ गिरोह का हिस्सा थे और अक्सर चरस पीने जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त रहते थे और अभिनेता ने अपने परिसर का उपयोग प्रतिबंधित पदार्थों के भंडारण के लिए भी करने दिया। 

अधिकारी ने कहा कि अंधेरी के लोखंडवाला में गौरव दीक्षित के घर की तलाशी ली गई थी और ड्रग्स जब्त किया गया था। 

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement