Friday, April 26, 2024
Advertisement

Video: खुद भीगते हुए बेजुबान की मदद करने बाहर निकलीं रवीना टंडन, लोग कर रहे तारीफ

मुंबई के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। ऐसे में रवीना टंडन ने नेक काम करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस द्वारा पसंद किया जा रहा है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: June 12, 2021 14:43 IST
raveena tandon helps puppy during heavy rain in mumbai watch - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: OFFICIALRAVEENATANDON बारिश में भीगते हुए 'टिप टिप बरसा पानी' की बजाए रवीना टंडन ने किया काम, फैंस कर रहे हैं एक्ट्रेस की तारीफ

इस समय मुंबई के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक ऐसा नेक काम किया है, जिसकी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने ये काम करते हुए खुद अपना वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हजारों लोगों ने लाइक किया है। 

इस वीडियो में रवीना टंडन बारिश में भीग रहे एक छोटे से स्ट्रीट डॉग को बचाती हुई दिखाई दे रही हैं। डॉग बारिश में पूरी तरह से भीगा हुआ काफी डरा-सहमा लग रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस उसे ना सिर्फ दुलारती हैं, बल्कि उसे उठाकर अपनी गाड़ी में बैठा देती हैं। जिसके बाद उस डॉग को ठंड से थोड़ी राहत महसूस होती है और वो कार में ही लेट जाता है। 

रवीना टंडन ने मां के जन्मदिन पर लिखा प्यारा नोट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

रवीना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- "मैंने बारिश में अपना दिन कैसे बिताया? 'टिप टिप बरसा पानी' नहीं किया, लेकिन छोटे पपी को बारिश से बचाया, जो पानी से भीगने के बाद कांपता रहा था और बहुत डरा हुआ था। वो ढाई महीने का है। बारिश, बाढ़ और भयंकर गर्मी की कंडीशन में इन खूबसूरत जीवों की मदद करें। इन्हें हमारी मदद की जरूरत है। बहुत सारे लोग नेक काम कर रहे हैं।"

रवीना ने बताया कि पपी को डॉक्टर के पास ले जाया गया और अब वो बिल्कुल ठीक है। अगर कोई उसे गोद लेना चाहता है तो संपर्क कर सकता है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement