Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सचिन तेंदुलकर की बायोपिक का ट्रेलर हुआ रिलीज, कई अहम बाते आईं सामने

सचिन तेंदुलकर की बायोपिक का ट्रेलर हुआ रिलीज, कई अहम बाते आईं सामने

सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर बनी आगामी फिल्म “सचिन -अ बिलियन ड्रीम्स” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसे लेकर पिछले काफी समय से चर्चा बनी हुई थी और वहीं दर्शक भी बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब इसके ट्रेलर ने...

India TV Entertainment Desk
Published : Apr 14, 2017 11:06 am IST, Updated : Apr 14, 2017 11:08 am IST
sachin tendulkar- India TV Hindi
sachin tendulkar

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर बनी आगामी फिल्म “सचिन -अ बिलियन ड्रीम्स” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसे लेकर पिछले काफी समय से चर्चा बनी हुई थी और वहीं दर्शक भी बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब इसके ट्रेलर ने फिल्म को देखने के लिए दर्शकों के बीच उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। 2 मिनट 13 सेकंड के इस ट्रेलर में सचिन के अलावा महेंद्र सिंह धौनी और वसीम अकरम की झलक भी दिखाई दे रही है।

यूट्यूब पर यह ट्रेलर '200 नॉट आउट' ने रिलीज किया गया है। फिल्म में सचिन को और भी करीब से जानने का मौका मिलेगा। सचिन के लिए कई ऐसे सवाल होंगे जो शायद हमेशा आपके जेहन में रहे होंगे। लेकिन अब उनकी इस बायोपिक में से शायद आपको कई सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे।

90 के दशक में सचिन और क्रिकेट के लिए लोगों में जो दीवानापन था वो इस ट्रेलर में  बखूबी दिखाया गया है। ट्रेलर में सचिन के बचपन से ही क्रिकेट के लिए उनके जुनून को पेश किया गया है। फिल्म में मैच फिक्सिंग के जिक्र के साथ ही कई ऐसे सीन देखने को मिलेंगे जिन्हें कभी दुनिया के सामने नहीं लाया गया। पिछले दिनों आई धौनी की बायोपिक को दर्शकों के बीच खूब सराहा गया था। इस फिल्म में जहां सुशांत सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह धौनी का किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे, वहीं सचिन की अपनी बायोपिक में खुद ही अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं।

जेम्स एर्सकाइन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ए.आर. रहमान ने म्यूजिक दिया है। फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह 5 भाषाओं हिन्दी, मराठी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। उम्मीद की जा रही है कि इसे दर्शक काफी पसंद भी करेंगे।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement