Friday, May 03, 2024
Advertisement

शाहरुख खान ने अपनी टीम केकेआर को कभी नहीं दिया 'चक दे! इंडिया' वाला भाषण

केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान, फिल्म 'चक दे इंडिया' में भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान की भूमिका में नजर आए थे।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: April 22, 2020 7:08 IST
शाहरुख खान- India TV Hindi
शाहरुख खान

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने अपनी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम को कभी भी 'चक दे! इंडिया' का सबक नहीं दिया है ।केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान, फिल्म में भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान की अपनी भूमिका का जिक्र कर रहे थे। इस फिल्म में टीम उनके मार्गदर्शन में विश्व कप जीतने के लिए जाती है।

हालांकि, आईपीएल टीम के मालिक के रूप में शाहरुख बहुत अलग भूमिका निभाते हैं। जब उनकी टीम ने आईपीएल जीता था, उन क्षणों को याद करते हुए शाहरुख कहते हैं, "जब हमने पहला मैच जीता तब मैं बस बालकनी से कूदने वाला था, मेरी बेटी ने मुझे पकड़ लिया था। हम जीते तो मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा था। बहुत सारे लोग मुझे टीम को बेचने के लिए कहने लगे थे जो मैं कभी नहीं करता।"

मैं उस रात घर पर ही रहा। मैं बहुत ही छोटे स्तर का खिलाड़ी रहा हूं, मैंने अपनी टीम को कभी भी 'चक दे! इंडिया' जैसा भाषण नहीं दिया। इस तरह के व्याख्यान मैंने कभी नहीं किए।

इनपुट- आईएनएस

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement