Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोफिया हयात की प्रेरणा बनीं शबाना आजमी

सोफिया हयात की प्रेरणा बनीं शबाना आजमी

मॉडल से नन बनी सोफिया हयात का कहना है कि टीवी सीरियल 'अम्मा' में अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी के किरदार ने उन्हें धारावाहिकों में काम के लिए प्रेरित किया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 26, 2017 03:59 pm IST, Updated : Jul 26, 2017 03:59 pm IST
sofia- India TV Hindi
sofia

मुंबई: मॉडल से नन बनी सोफिया हयात का कहना है कि टीवी सीरियल 'अम्मा' में अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी के किरदार ने उन्हें धारावाहिकों में काम के लिए प्रेरित किया है। सोफिया ने कहा, "'अम्मा' में शबाना आजमी के किरदार ने मुझे भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों के लिए प्रेरित किया है। मैं धारावाहिक में 'अम्मा' जैसी भूमिका निभाना चाहूंगी। मुझे इस नाटक का निर्देशन और लेखन बहुत पसंद आया।"

सोफिया ने कहा, "मैं इस तरह की भूमिकाओं के लिए तैयार हूं। मैं अपने आध्यात्मिक कार्य को वरीयता देते हुए टैलेंट आधारित रियलिटी शोज का निर्णायक बनने और किसी शो की मेजबानी करने के लिए तैयार हूं।"

सोफिया ने ‘बिग बॉस 7’ में बतौर प्रतियोगी हिस्सा लेकर सुर्खियां बटोरी थी। सोफिया हयात ने  मई 2016 में नन बनने का ऐलान कर दिया था। सोफिया ने उस वक्त ये कहा था कि वो रातों रात नन नहीं बनी हैं, बल्कि रिश्ते में दुख झेलने की वजह से ये कदम उठाया है।

जब सोफिया हयात को मिलने लगी धमकी

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement