Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जालौन में छात्रा की किडनैपिंग पर बवाल! जुड़ा सपा नेता का नाम और अब हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की धमकी

जालौन में छात्रा की किडनैपिंग पर बवाल! जुड़ा सपा नेता का नाम और अब हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की धमकी

जालौन में हिंदू संगठनों में आक्रोश है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक छात्रा को किडनैप करने का आरोप सपा नेता पर लगा है। हिंदू संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Jan 24, 2026 11:52 am IST, Updated : Jan 24, 2026 11:53 am IST
यूपी के जालौन में...- India TV Hindi
Image Source : REPORTERS INPUT यूपी के जालौन में युवती के अपहरण से आक्रोश।

जालौन: यूपी में जालौन के कोंच इलाके में ग्रेजुएशन की छात्रा के किडनैपिंग के आरोपों को लेकर जमकर प्रोटेस्ट हुआ है। घरवालों का आरोप है कि उनकी बेटी को लव जिहाद का शिकार बनाया गया है। आरोपी सपा का नेता है। रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर, जो समाजवादी पार्टी से जुड़े मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का जिलाध्यक्ष बताया जा रहा है। आरोप है कि उसने अपने साथी उस्मान कुरैशी के साथ मिलकर छात्रा को बहला-फुसलाकर किडनैप किया है। 19 जनवरी से बच्ची लापता है।

क्यों भड़का हिंदू संगठनों का गुस्सा?

हिंदू संगठनों का गुस्सा उस वक्त और भड़क गया जब आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। हिंदू संगठन अब जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है। पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर बच्ची सही सलामत नहीं मिलती है तो बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी है। परिवार और हिंदू संगठनों का आरोप है कि उनकी बच्ची को साजिश के तहत फंसाया गया है। सोच-समझ कर लव जिहाद का खेल खेला गया है।

परिजनों का सुनियोजित साजिश का दावा

छात्रा के घरवालों का आरोप है कि छात्रा पर दबाव बनाकर बयान और वीडियो सोशल मीडिया पर डलवाए जा रहे हैं, जिससे वो मेंटली परेशान थी। घरवालों ने इसे सुनियोजित साजिश बताया है।

लव जिहाद से बचा लो- परिजन

छात्रा के परिवार की सदस्य ने कहा, 'हम हाथ जोड़कर विनती करते हैं जो हमारे साथ हुआ वो किसी के साथ ना हो। और हमारी बच्ची को 24 घंटे के भीतर सौंपा जाए। हमें और कुछ नहीं चाहिए। प्रशासन से विनती है कि जो आज मेरे साथ हुआ है वह आगे कभी ना हो। सबसे निवेदन है मेरा कि मेरी बच्ची को सामने ला दो। मुझे मेरी बच्ची को देखना है। उसे लव जिहाद से बचा लो।'

24 घंटे बरामद कराई जाए छात्रा

हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि जिस समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता पर छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज है। उसे पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया। 24 घंटे के भीतर छात्रा की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

ब्राह्मण महासभा ने दी आंदोलन की चेतावनी

छात्रा के माता-पिता और हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी कोंच के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में 24 घंटे के भीतर छात्रा की सकुशल बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ब्राह्मण महासभा और सर्व हिंदू समाज आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस पूरे मामले पर कोंच SDM ज्योति सिंह और CO परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छात्रा की तलाश जारी है और सोशल मीडिया पर वायरल सामग्री की भी जांच हो रही है।

(इनपुट- वरुण द्विवेदी)

यह भी पढ़ें-

बच्चा न होने पर पत्नी को गला घोंटकर मार डाला, कहा कि दिल का दौरा पड़ा, कैसे पकड़ा गया आरोपी पति?

गर्लफ्रेंड से होने वाली थी साबिर मुल्ला की शादी, बहस हुई तो गला दबाकर मार दिया, जानें पुलिस ने कैसे पकड़ा सच

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement