Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. संजय दत्त की बायोपिक को लेकर विक्क कौशल ने बताई खास बातें

संजय दत्त की बायोपिक को लेकर विक्क कौशल ने बताई खास बातें

संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही फिल्म को लेकर काफी वक्त से चर्चा बनी हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, वहीं उनके अलावा इसमें विक्की कौशल भी अहम किरदार में दिखेंगे। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म...

India TV Entertainment Desk
Published : Jun 28, 2017 03:03 pm IST, Updated : Jun 28, 2017 03:03 pm IST
sanjay- India TV Hindi
sanjay

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही फिल्म को लेकर काफी वक्त से चर्चा बनी हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, वहीं उनके अलावा इसमें विक्की कौशल भी अहम किरदार में दिखेंगे। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर विक्की का कहना है कि इस बायोपिक में दर्शकों को संजय दत्त के असल जीवन को जानने में मदद मिलेगी। अभिनेता ने बताया कि बायोपिक पर काम करने के बाद उन्होंने संजय के जीवन को जाना।

इस फिल्म से जुड़ी कुछ चीजों का खुलासा करते हुए विक्की ने काफी बातें की। यह पूछे जाने पर कि क्या बायोपिक में संजय दत्त के जीवन का अलग पक्ष देखने को मिलेगा? इस पर विक्की ने कहा, "मुझे अलग पक्ष के बारे में पता नहीं, लेकिन सही मायने में उनका जीवन दिखाया जाएगा।" उन्होंने कहा, "यह मनोरंजक होगी। यह आपको रुलाएगी और हंसाएगी। यह एक शानदार कहानी है। यह विश्वास करना मुश्किल है कि एक व्यक्ति इस तरह भी जीता है।" सलमान और शाहरुख फिर आएंगे पर्दे पर नजर, इस फिल्म में मचांगे धमाल

संजय दत्त पर हिरानी की बायोपिक अलगे साल 30 मार्च को रिलीज होगी। यह विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। रणबीर कपूर इसमें संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, परेश रावल, मनीषा कोइराला, करिश्मा तन्ना, दीया मिर्जा और जिम सरभ भी हैं। फिल्म के बारे में 'मसान' अभिनेता ने कहा, "मैं संजय दत्त की फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। मैं हमेशा उन्हें देखता था, लेकिन इस कहानी की वजह से मुझे संजय दत्त को इंसान के रूप में पहचानने में मदद मिली। मुझे लगता है कि दर्शकों को भी इसमें मजा आएगा।"

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement