इंदर कुमार की आखिरी फिल्म 'क्रीना' शुक्रवार को होगी रिलीज
बॉलीवुड | 07 Jun 2018, 11:29 PM20 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके इंदर 'क्रीना' के बाद अब पर्दे पर नजर नहीं आएंगे। पार्थ फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा निर्मित हिन्दी एक्शन थ्रिलर एवं सामाजिक फिल्म 'क्रीना' इंदर की जिंदगी की अंतिम फिल्म है।