Sunday, May 05, 2024
Advertisement

कमाई के मामले में 'पठान' को पीछे छोड़ेगी Adipurush? रिलीज से पहले जाने कितना होगा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘आदिपुरुष’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अभी से ही अनुमान लगाए जा रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही पहले दिन और पहले हफ्ते की कमाई सामने आ रही है। फिल्म की धमाकेदार ओपनिंग के बारे में जानने के लिए

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie
Published on: June 15, 2023 15:04 IST
Adipurush- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Adipurush

प्रभास अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिलने की उम्मीद है। कुछ व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन 80 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सकती है। खबरों के अनुसार फिल्म 500 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है। यह शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माण कंपनी ‘टी-सीरीज’ के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सैफ अली खान, कृति सेनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे जैसे कलाकार भी हैं। ‘पीवीआर आईएनओएक्स लिमिटेड कंपनी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गौतम दत्ता ने कहा, 'पहले सप्ताहांत के लिए तीन लाख से अधिक बुकिंग हो चुकी है।'

धमाकेदार होगी प्रभास की फिल्म

दत्ता ने कहा, ‘यह इस तिमाही की बड़ी फिल्मों में से एक होगी। यह सबसे अधिक तेलुगू और हिंदी में कमाई करेगी। प्रभास दक्षिण भारत में काफी लोकप्रिय हैं, उन्हें उत्तरी क्षेत्र में भी पसंद किया जाता है। यह देखते हुए लगता है कि फिल्म को एक बड़ी ओपनिंग मिल सकती है।’ दत्ता ने बताया कि फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन करीब 80 से 85 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।

फिल्म को मिलेगी अच्छी ओपनिंग
उन्होंने कहा कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जैसी शाहरुख खान अभिनीत ‘पठान’ को मिली थी। दत्ता ने कहा, ‘सप्ताहांत में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हम फिल्म के 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की उम्मीद कर रहे हैं।’ प्रदर्शक एवं वितरक सनी चंद्रमणि ने कहा कि ‘आदिपुरुष’ की अग्रिम बुकिंग ‘पठान’ के बराबर ही है।

एक हफ्ते में होगी इतनी कमाई
उन्होंने कहा, ‘अग्रिम बुकिंग काफी अच्छी है। यह उतनी ही है जैसी किसी बड़ी फिल्म के लिए होती है। जैसी ‘पठान’ की थी। हमें उम्मीद है कि रिलीज के पहले दिन फिल्म हिंदी भाषा में 25 करोड़ और सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 80 से 100 करोड़ रुपये की कमाई करेगी।’ गुजरात के राजकोट शहर के वितरक अजय बगदाई ने भी फिल्म के सप्ताहांत में ‘200 करोड़ रुपये’ का व्यवसाय करने का अनुमान लगाया है।

ये भी पढ़ें: सुबह उठते ही धर्मेंद्र करते हैं ये काम, फिर जकूजी में लेते हैं मजे!

Bigg Boss OTT में आने वाले इस कंटेस्टेंट की वजह से मचेगा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी में बवाल!

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement