Adnan Sami in Aap Ki Adalat: जाने माने गायक और संगीतकार अदनान सामी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वे अपनी सुरीली आवाज के अलावा अपने हिट गानों जैसे 'तू सिर्फ मेरा महबूब', 'कभी तो नजर मिलाओ', 'भर दो झोली मेरी' और 'तेरा चेहरा' के लिए देश भर में मशहूर हैं। अदनान सामी ने इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के पॉपुलर शो 'आप की अदालत' में ऑपरेशन सिंदूर से लेकर पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में खुलकर बात की। 'आप की अदालत' के कटघरे में सिंगर अदनान ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ भावुक कर देने वाले किस्से भी सुनाए और अपनी दिल की बात शेयर की।
अदनान सामी ने पाकिस्तानी कलाकारों का बताया हाल
अदनान सामी से जब रजत शर्मा ने पूछा कि बहुत सारे बड़े-बड़े कलाकारों को हमने देखा कि आखिरी दिनों में उनका बहुत बुरा हाल हुआ पाकिस्तान में। इस पर जवाब देते हुए अदनान सामी ने कहा, 'जी हां, देखिए मेहदी हसन साहब जो थे किंग ऑफ गजल कहलाते हैं और उनका जो अंत हुआ... जिस तरीके से वे रुख़्सत हुए बहुत दुख की बात है। उनको कोई सपोर्ट नहीं मिला।' इतना ही नहीं अदनान सामी ने आगे प्रसिद्ध पाकिस्तानी लोक गायिका रेशमा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'हसन साहब की तरह रेशमा की साथ भी यही हुआ।' इस बातचीत के दौरान एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने 'आप की अदालत' में अदनान सामी की मेहदी हसन और रेशमा के साथ एक तस्वीर भी दिखाई। इस फोटो में रेशमा अंतिम दिनों की झलक देखने को मिलेगी, जिसे देख कोई भी अंदाज लगा सकता है कि इतनी मशहूर गायिका का उस वक्त कैसा हाल था। रजत शर्मा ने तस्वीर दिखते हुए कहा, 'अदनान आपके साथ भी हसन और रेशमा जी की एक तस्वीर है, जिसमें देखने को मिलेगा कि वो किस दर्द, हैरानी-परेशानी, गरीबी, कैसे परिवार और बीमारी से जूझे। हम दर्शकों को दिखाएंगे कि कैसे बड़े-बड़े आर्टिस्ट, जिनको पूरी दुनिया का प्यार मिला... उनकी किस तरह बेकद्री हुई पाकिस्तान में।' तस्वीरें वीडियो में देखने को मिलेगी।
पाकिस्तान में कलाकारों की क्यों हो रही बेकद्री
अदनान सामी से जब पूछा गया कि आखिर पाकिस्तान में कलाकारों की इतनी बेकद्री क्यों हो रही है। इसपर सिंगर ने इमोशनल होते हुए कहा, 'पता नहीं... जनता जो है वो बहुत प्यार करती है और उन्होंने हमेशा सराहा है, लेकिन जो अथॉरिटी उन्होंने पाकिस्तान में कलाकारों की कोई मदद नहीं की और बहुत सारे ऐसे कलाकार हैं ये तो कुछ मशहूर नाम है। इतना ही नहीं कई एक्टर भी हैं जिनका हाल जो था अखिरी वक्त में बहुत भयानक किस्म हाल था।'