अजय देवगन की फिल्म 'टार्जनः द वंडर कार' से डेब्यू करने वालीं आयशा टाकिया भले ही फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन आ भी फैंस उन्हें नहीं भूले हैं। आयशा ने अपने करियर में कम ही फिल्में कीं, लेकिन इन कम फिल्मों में ही उन्होंने जो पहचान हासिल की, वह आज भी बरकरार है। आज भी टार्जन और वॉन्टेड जैसी फिल्मों का नाम आते ही आयशा का चेहरा लोगों की नजरों के सामने आ जाता है। आयशा ने 2011 में फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। लेकिन, क्या आप जानते हैं आयशा टाकिया की एक बहन भी हैं, जिनका नाम नताशा टाकिया है। आपने आयशा टाकिया के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन उनकी बहन नताशा के चर्चे कम ही सुने होंगे, तो चलिए आपको नताशा के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।
फिल्मों से दूर रहीं नताशा
आमतौर पर ज्यादातर लोग अपने स्टार भाई-बहन के कदमों का पीछा करते हुए फिल्मों तक पहुंचे, फिर चाहे वो आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना हों, कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन या फिर नेहा शर्मा की बहन आयशा शर्मा। लेकिन, नताशा के केस में ऐसा कुछ नहीं रहा। हालांकि, 2009 के आस-पास नताशा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चाएं तेज थीं, लेकिन नताशा का हीरोइन बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया।
फिल्मों में काम करना चाहती थीं नताशा
आयशा टाकिया ने 2009 के दौरान एक इंटरव्यू में उम्मीद जताई थी कि लोग उनकी बहन नताशा को वैसे ही एक्सेप्ट करेंगे, जैसे करिश्मा की छोटी बहन करीना को अपनाया। उन्होंने कहा था- 'मेरी बहन नताशा, अगले साल फिल्मों में होगी। उम्मीद है कि इंडस्ट्री उसका दूसरी स्टार सिस्टर्स की तरह वेलकम करेगी। मैं उसके लिए बहुत ही खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि उसका करियर काम करे। वह फिलहाल अपने ऊपर काम कर रही है। जब मैंने शुरुआत की थी, मुझे किसी चीज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन अब जब लोग जानते हैं कि नताशा मेरी बहन है तो उम्मीद है उसे चांस मिलेगा।' हालांकि, बाद में नताशा के डेब्यू की सुगुबुगाहट कम हो गई और वह फिल्मों से दूर ही रह गईं।
नताशा की पर्सनल लाइफ
आयशा की बहन नताशा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2013 में अपने विदेशी बॉयफ्रेंड जोकिम लिंडस्ट्रोम से शादी की थी, लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया और जल्दी ही दोनों अलग हो गए। बाद में नताशा की नजदीकियां ब्रिटिश म्यूजीशियन जैक टेकर से बढ़ींऔर 2018 में उन्होंने साथ में अपने बच्चे का स्वागत किया, जिसका नाम कपल ने रिवर सोल रखा।
टैटू की खान हैं नताशा
नताशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो वह टैटू की काफी शौकीन लगती हैं। उन्होंने गले से लेकर हाथ तक पर टैटू कराया है और बहन आयशा की ही तरह लिप जॉब भी लिया है। भले ही नताशा फिल्मों से दूर रही हैं, लेकिन ग्लैमर के मामले में वह अपनी बहन आयशा से कही आगे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ग्लैमरस तस्वीरें भरी हुई हैं।
ये भी पढ़ेंः