Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जुबिन गर्ग की मौत के बाद हुआ था हंगामा, आरोपियों को जेल भेजने पर हुआ था हिंसक प्रदर्शन, अब सामान्य हुई स्थिति

जुबिन गर्ग की मौत के बाद हुआ था हंगामा, आरोपियों को जेल भेजने पर हुआ था हिंसक प्रदर्शन, अब सामान्य हुई स्थिति

बॉलीवुड सिंगर जुबिन गर्ग की मौत मामले में आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। अब जेल भेजने के बाद माहौल शांत हो गया है। साथ ही जेल के पास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 17, 2025 10:51 pm IST, Updated : Oct 17, 2025 10:51 pm IST
Zubeen Garg- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@ZUBEENGARG जुबिन गर्ग

गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले के पांच आरोपियों को बक्सा जिला जेल में स्थानांतरित करने को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के दो दिन बाद शुक्रवार को स्थिति सामान्य हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अजय तिवारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अशांति के बाद निलंबित की गई इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाएं तत्काल प्रभाव से बहाल कर दी गई हैं, क्योंकि ‘शांति भंग होने की कोई और आशंका नहीं है।’ इस बीच, अधिकारी ने बताया कि हिंसा में कथित संलिप्तता और आरोपियों को ले जा रहे काफिले पर हमला करने के लिए स्थानीय लोगों को उकसाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि घटना में शामिल 15 अन्य लोगों की पहचान वीडियो फुटेज से की गई है। 

जेल के पास बढ़ानी पड़ी सुरक्षा

अदालत के आदेश के बाद जेल और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जहां जुबिन गर्ग की मौत के मामले के आरोपियों को रखा गया है। मुशालपुर कस्बे, जहां जेल स्थित है, और आसपास के इलाकों में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। अधिकारी ने कहा, ‘स्थिति नियंत्रण में है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं कि इलाके में अब कोई हिंसा न हो।’ पुलिस ने बुधवार को जुबिन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को ले जा रहे काफिले पर हमला करने वाली भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। आरोपियों को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद बक्सा जिला जेल लाया जा रहा था। प्रदर्शनकारी आरोपियों को वहां की जेल में लाए जाने के खिलाफ थे और कुछ ने तो यह भी मांग की कि पांचों को जनता के हवाले कर दिया जाए।

सिंगापुर में हुई थी मौत

बता दें कि जुबिन गर्ग एक म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर पहुंचे थे। यहां फेस्टिवल से पहले जुबिन समुद्र किनारे स्कूवा डाइविंग करने गए थे। जुबिन पानी पसंद आदमी हैं और पहले भी समुद्र पर छुट्टियां मना चुके हैं। उन्होंने खुद ही इसकी कई तस्वीरें भी शेयर की थीं। लेकिन 19 सितंबर को स्कूवा डाइविंग के समय उनकी अचानक मौत हो गई थी। इसके बाद काफी सवाल उठे थे और पुलिस ने मामले की जांच की थी। आरोपियों को जेल भेजते समय भी यहां हिंसा भड़क गई थी और प्रशासन को इंटरनेट बंद करना पड़ा था। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो गई है। 

ये भी पढ़ें- आमिर खान ने गाया गाना, शाहरुख-सलमान ने किया डांस, तीनों खान की जुगलबंदी का वीडियो वायरल

दिवाली की धूम का मजा बढ़ाएंगे ये 5 गाने, सोनू निगम से लेकर ध्वनि की आवाज में बढ़ेगा त्योहार का मजा 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement