Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. धनुष के साथ आ रही कृति सैनन की धमाकेदार फिल्म, शूटिंग पूरी होने का मना जश्न, जानें क्या रहेगी कहानी?

धनुष के साथ आ रही कृति सैनन की धमाकेदार फिल्म, शूटिंग पूरी होने का मना जश्न, जानें क्या रहेगी कहानी?

धनुष और कृति सैनन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस खास मौके पर दोनों एक्टर्स ने केक काटकर जश्न मनाया है और इसकी तस्वीरें शेयर की हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jul 02, 2025 11:06 pm IST, Updated : Jul 02, 2025 11:06 pm IST
Tere Ishq mein- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM तेरे इश्क में

धनुष और कृति सनोन ने आगामी फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग पूरी कर ली है। दोनों स्टार्स ने अपनी शूटिंग सेट पर केक काटकर फिल्म की शूटिंग पूरी होने का जश्न मनाया है। निर्देशक आनंद एल राय ने पार्टी की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीर में धनुष और कृति सैनन जश्न मनाने के लिए केक काटती हुई दिखाई दे रही है। आनंद एल राय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर टीम के एक सदस्य की तस्वीर साझा की, जिसमें सभी लोग पार्टी का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। जनवरी में फिल्म के निर्माताओं ने कृति को एक रहस्यमय अवतार में दिखाते हुए एक टीजर जारी किया, जो उनके चरित्र की गहराई, तीव्रता और जटिलताओं को पूरी तरह से दर्शाता है। बेहद खूबसूरत स्कोर एक अविस्मरणीय संगीतमय यात्रा का वादा करता है। इससे पहले राय ने खुलासा किया था कि तेरे इश्क में उनकी 2013 की फिल्म रांझणा से काफी अलग रहने वाला है। 

कृति ने बताया खूबसूरत अनुभव

कृति सैनन ने भी आनंद एल राय द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की है। अपने सह-कलाकार धनुष, निर्देशक आनंद एल राय और टीम के अन्य सदस्यों के साथ कुछ प्यारी पर्दे के पीछे की तस्वीरें साझा करते हुए नोट भी लिखा है। जिसमें कृति ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने अनुभव को भी बताया है। कृति ने आनंद एल राय को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने उनके निर्देशन में बिताए हर पल का आनंद लिया। उन्होंने धनुष की भी प्रशंसा की और उन्हें सबसे बेहतरीन और सबसे बुद्धिमान अभिनेताओं में से एक बताया, जिनके साथ उन्होंने काम किया है। कृति लिखती हैं, 'इस यात्रा में मेरा एक हाथ थामने के लिए और दूसरे हाथ से मुझे इतने प्यार से स्वादिष्ट खाना खिलाने के लिए आपका धन्यवाद। आपके निर्देशन में मैंने हर पल का आनंद लिया है सर! धनुष आप सबसे बेहतरीन और सबसे बुद्धिमान अभिनेताओं में से एक हैं जिनके साथ मैंने काम किया है। आपके साथ सीन करना मेरे दोस्त के लिए बहुत खुशी की बात है। साथ में और भी कई सीन करने की उम्मीद है। शानदार बने रहें और संपर्क में रहें। हिमांशु शर्मा आपकी शानदार पटकथा ही इस कहानी को बताने लायक बनाती है और मैं दुनिया के साथ इसे जीने का इंतजार नहीं कर सकती। मेरी टीम और पूरी क्रू जिसने इतनी मेहनत की, मैं आप लोगों से प्यार करती हूं। मिलते हैं थिएटर में।'

28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

गुलशन कुमार टी-सीरीज और कलर येलो के बैनर तले तेरे इश्क में फिल्म को बनाया गया है। आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित यह फिल्म ए.आर. रहमान द्वारा संगीतबद्ध है जिसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। धनुष और कृति सनोन अभिनीत यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को दुनिया भर में हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement