Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की शादी को हुए 17 साल, कपल ने खूबसूरत अंदाज में एक-दूसरों को किया विश

महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की शादी को हुए 17 साल, कपल ने खूबसूरत अंदाज में एक-दूसरों को किया विश

साउथ एक्टर महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर अपनी शादी की 17वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर महेश बाबू और नम्रता ने खूबसूरत अंदाज में एक-दूसरों को एनिवर्सरी विश की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 10, 2022 05:45 pm IST, Updated : Feb 10, 2022 05:45 pm IST
Mahesh Babu celebrating 17th Wedding Anniversary With wife Namrata Shirodkar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/URSTRULYMAHESH Mahesh Babu celebrating 17th Wedding Anniversary With wife Namrata Shirodkar

Highlights

  • महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की शादी को हुए 17 साल
  • महेश बाबू ने शेयर की पूरे परिवार की तस्वीर

साउथ एक्टर  महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर अपनी शादी की 17वीं सालगिरह सेलिब्रेट  कर रहे हैं। तेलुगू स्टार महेश बाबू ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ पूरी फैमिली की तस्वीर शेयर करके एक प्यारा सा नोट लिखा। 

अभिनेता ने लिखा, "17! हैप्पी एनिवर्सरी एनएसजी! हमारे लिए और भी बहुत कुछ .. यह सब प्यार के बारे में है।"

महेश बाबू ने एक प्यारी सी फैमली फोटो भी पोस्ट की, जिसमें खुद को नम्रता शिरोडकर, गौतम घट्टामनेनी और सितारा घट्टामनेनी के साथ दिखाया गया है।

वहीं नम्रता शिरोडकर ने भी इंस्टाग्राम पर प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ नम्रता ने लिखा, 'मेरी छोटी सी शादी की रेसिपी ढेर सारा प्यार जिसमें हास्य, विश्वास, सम्मान, दया और धैर्य मिला हुआ है। इसे जीवन भर उबलने दें.. हर बार बेहतर स्वाद! मैं हैप्पी 17वीं मैरिज एनिवर्सरी महेश बाबू.. अपने पूरे अस्तित्व के साथ तुमसे प्यार करती हूं'

महेश बाबू, जिन्होंने कई मौकों पर अपनी पत्नी नम्रता के बारे में बात की है। उन्होंने हमेशा कहा है कि नम्रता ही अपने अभिनय को छोड़कर, अपने जीवन में हर चीज का ख्याल रखती हैं। महेश ने पहले अपने एक साक्षात्कार में कहा था, "मेरी पत्नी, नम्रता, मुझे जमीन से जोड़े रखती है। घर पर, मैं केवल उनका पति और अपने बच्चों का पिता हूं।"

महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अभिनीत फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement