Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मेट गाला में दिखी शाहरुख की बादशाहत तो प्रिंसेस बनकर पहुंचीं ईशा अंबानी, इन सेलेब्स ने भी जीता दिल

मेट गाला में दिखी शाहरुख की बादशाहत तो प्रिंसेस बनकर पहुंचीं ईशा अंबानी, इन सेलेब्स ने भी जीता दिल

मेट गाला में शाहरुख खान के डेब्यू से लेकर कस्टम कॉउचर में ईशा अंबानी तक में इंडियन सेलेब्स जलवा बिखेरते दिखे। आईये नजर डालते हैं फैशन के सबसे बड़े इवेंट में भारतीय सेलेब्स के लुक पर।

Written By: Priya Shukla
Published : May 06, 2025 08:31 am IST, Updated : May 06, 2025 08:35 am IST
Met Gala 2025- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मेट गाला 2025 में ईशा अंबानी और शाहरुख खान

मेट गाला का आगाज हो चुका है, जिसे फैशन का ऑस्कर कहा जाता है। न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हर साल मई के पहले मंडे यानी सोमवार को फैशन की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-दुनिया की तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंचती हैं और अपने स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करती हैं। भारतीय समयानुसार ये इवेंट 6 मई को सुबह 3.30 पर शुरू हुआ। इस बार के मेट गाला पर भारतीय खास तौर पर नजर बनाए हुए थे, जिसकी सबसे बड़ी वजह थे बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान। 

इस साल मेट गाला भारतीय सिनेमा और फैशन के लिए खास है। इस बार बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से लेकर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ, ईशा अंबानी और प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी इस फैशन उत्सव हिस्सा बने हैं। तो चलिए नजर डालते हैं मेट गाला 2025 में भारतीय सेलेब्स के लुक पर।

किंग खान ने लूट ली महफिल

शाहरुख खान के मेट गाला लुक को लेकर हर कोई बेसब्र था और जैसे ही वह ब्लू कार्पेट पर उतरे, अपने सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल थीम के अनुरूप साब्यासाची के काले सूट में सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। किंग खान ने अपने ऑल ब्लैक लुक को सुनहरी और डायमंड ज्वैलरी के साथ आकर्षक बनाया और किंग वाले अंदाज में इवेंट में एंट्री की। शाहरुख ने स्टाइलिश काले सूट, 'एसआरके' और 'के' इनीशियल वाले लेयर्ड नेकलेस, अंगूठियां, घड़ी और सुनहरी डिटेलिंग वाली एक छड़ी के साथ इवेंट में एंट्री ली। इसी के साथ उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस भी लगा रखे थे, जिसने उनके लुक को और निखारा। वहीं, डिजाइनर सब्यसाची भी उनके साथ व्हाइट आउटफिट में नजर आए। 

प्रियंका के लुक ने भी किया इंप्रेस

प्रियंका चोपड़ा ने हर बार अपने मेट गाला लुक से फैंस को हैरान किया और इस बार भी ऐसा करेन में कामयाब रहीं। प्रियंका ने अपने पति और सिंगर निक जोनास के साथ मेट गाला 2025 में एंट्री ली और प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में पांचवी बार उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बालमैन के ओलिवियर रूस्टिंग द्वारा तैयार पोल्का डॉट को-ऑर्ड सेट चुना था और गले में बड़ा सा पेंडेंट पहना था, जो उनके लुक को निखार रहा था।

बेबी बंप के साथ ब्लू कार्पेट पर उतरीं कियारा

कियारा आडवाणी ने भी अपना मेट गाला 2025 डेब्यू कर लिया है। उन्होंने भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा तैयार की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं। इसी के साथ वह चौथी बॉलीवुड अभिनेत्री बनीं, जिन्होंने न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में ब्लू कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 'ब्रेवहार्ट लुक' में कियारा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं। 

मेट गाला में छाईं ईशा अंबानी

मेट गाला में ईशा अंबानी ने पांचवी बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा तैयार ब्लैक, व्हाइट और गोल्डन ड्रेस में सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। अनामिका खन्ना ने इंटरनेशनल कारीगरी से प्रेरणा लेते हुए 20 हजार घंटों की कड़ी मेहनत के बाद ईशा अंबानी के लिए ये ड्रेस तैयार किया, जिसमें वह किसी प्रिंसेस की तरह लग रही थीं। उन्होंने बड़े-बड़े हीरे से बने गहनों के साथ अपना लुक पूरा किया।

नताशा पूनावाला का दिखा अलग अंदाज

नताशा पूनावाला हर बार अपने लुक से फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रही हैं और एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि वह रिस्क लेने से नहीं डरतीं। उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन पारसी परंपरा से प्रेरित गाउन चुना था, जिस पर दुर्लभ गारा कढ़ाई देखने को मिली। चर्चित डिजाइनर ने उन्हें भारती फैशन की क्वीन कहते हुए उनके लुक को पेश किया।

महाराजा स्टाइल में दिलजीत छाए

दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में अपनी पहली धमाकेदार एंट्री की और अपनी पंजाबी संस्कृति को पूरी शान से दुनिया के सामने पेश किया। मशहूर डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा बनाए गए 'महाराजा लुक' में गायक-अभिनेता ऑफ-व्हाइट अचकन, पायजामा और पगड़ी में नजर आए, जिस पर पंजाब का नक्शा, खास प्रतीक और गुरुमुखी में लिखे शब्द थे। स्टाइलिस्ट अभिलाषा देवनानी ने कई नेकलेस, पगड़ी के आभूषण और तलवार के साथ उनके लुक को पूरा किया। इस लुक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।

मेट गाला में भारतीय सितारे

मेट गाला में भारतीय सितारों की बढ़ती भागीदारी भारत की वैश्विक सॉफ्ट पावर को दर्शाती है। प्रियंका चोपड़ा ने 2017 में इसकी शुरुआत की और तब से लेकर अब तक सब्यसाची, प्रबल गुरुंग, राहुल मिश्रा और गौरव गुप्ता जैसे भारतीय डिजाइनरों ने वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ी है। आलिया ने 2023 में कार्ल लेगरफेल्ड की थीम पर मोतियों से सजे सफेद गाउन में डेब्यू किया। नताशा पूनावाला ने 2017 में डेब्यू किया। इस बार भी वह मेट गाला का हिस्सा हैं। ईशा अंबानी ने 2017 में डेब्यू किया था और इस बार भी वह मेट गाला 2025 का हिस्सा हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement