परेश रावल पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में हैं। पहले तो 'हेरा फेरी 3' से अचानक बाहर होने के चलते अक्षय कुमार के साथ अपने विवाद को लेकर परेश रावल चर्चा में रहे। उन्होंने पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म से अलग होने के अपने फैसले के बारे में ऐलान किया और फिर आखिरकार उन्होंने फिल्म में वापसी कर ली। हालांकि, अब भी वह रह-रहकर इस बात को जताने से पीछे नहीं हटते कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते। 'हेरा फेरी 3' के बाद अब परेश रावल एक बार फिर चर्चा में हैं, वो भी नए विवाद को लेकर। परेश रावल अपनी नई फिल्म 'द ताज स्टोरी' को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं, जिसके मोशन पोस्टर ने बवाल मचा दिया है।
द ताज स्टोरी को लेकर शुरू हुआ विवाद
परेश रावल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ताज स्टोरी' का मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसे लेकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लग रहे हैं। दरअसल, 29 सितंबर को ही परेश रावल ने अपनी अपकमिंग फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वह ताज महल के ऊपर का गुंबद उठाते नजर आए थे और इसमें से भगवान शिव बाहर आते दिखाए गए। इसी मोशन पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
परेश रावल और फिल्म के पोस्टर से नाराज हुए यूजर
इस पोस्टर पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की। कई ने 'ओएमजी' का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें परेश रावल से ऐसी उम्मीद नहीं थी। एक यूजर लिखता है- 'ये क्या बकवास है?' एक अन्य ने लिखा- 'ये लोग देश में अशांति फैलाना चाहते हैं।' एक लिखता है- 'कितनी रिस्पेक्ट थी सर, पर ये सब क्या कर रहे हो आप चंद पैसों के लिए।' द ताज स्टोरी के पोस्टर पर यूजर कमेंट करते हुए नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
मेकर्स ने दी सफाई
विवाद के बाद परेश रावल ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म के पोस्टर को लेकर सफाई पेश की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'फिल्म द ताज स्टोरी के निर्माता स्पष्ट करते हैं कि ये फिल्म किसी भी धार्मिक मुद्दे से नहीं जुड़ी है और ना ही इस बात का दावा करती है कि ताज महल के अंदर भगवान शिव का वास है। ये सिर्फ और सिर्फ ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है। दर्शकों से हमारा अनुरोध है कि फिल्म देखने से पहले किसी तरह की राय ना बनाएं। धन्यवाद। स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड।'
नहीं कम हुआ यूजर्स का गुस्सा
भले ही द ताज स्टोरी के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर को लेकर सफाई पेश की है, लेकिन ये भी काम नहीं आई। उल्टा यूजर्स इसे लेकर और भड़क गए और मेकर्स पर देश में अशांति फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाते हुए खरी-खोटी सुना रहे हैं।