Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. परिणीति चोपड़ा ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर फिर किया रिएक्ट, वीडियो बनाकर दिखाई सच्चाई

परिणीति चोपड़ा ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर फिर किया रिएक्ट, वीडियो बनाकर दिखाई सच्चाई

हाल में ही परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में नजर आई थीं, जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं। इस पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने सच्चाई सबके सामने ला दी है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Apr 01, 2024 16:05 IST, Updated : Apr 01, 2024 16:09 IST
Parineeti chopra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM परिणीति चोपड़ा।

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा कुछ महीनों पहले ही दुल्हन बनीं। उन्होंने आप सांसद राघव चड्ढा से शादी की। इसके बाद से ही वो ज्यादा वक्त अपने परिवार के साथ बिताती नजर आईं। हाल में ही वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'चमकीला' के प्रमोशन्स में लगी नजर आईं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्हें को-एक्टर दिलजीत दोसांझ और निर्देशक इमतियाज अली के साथ लॉन्च इवेंट में देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस के वीडियो वायरल हुए, जिन्हें देखने के बाद उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ने लगीं। इन अफवाहों की वजह उनका आउटफिट था। अब इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस ने दूसरी बार रिएक्ट किया और वीडियो बनाकर पूरी सच्चाई दुनिया के सामने ला दी है। 

परिणीति का ट्रोल्स को जवाब

दरअसल, 'चमकीला' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में परिणीति चोपड़ा ब्लैक काफतान ड्रेस में स्पॉट हुईं। ढीली-ढाली ड्रेस देखकर लोगों ने सोच लिया कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और वो अपना बेबी बंप छिपा रही हैं। कई वीडियो वायरल होने लगे और उनके कमेंट सेक्शन में हर कोई सवाल करता नजर आया कि क्या परिणीति चोपड़ा प्रेग्नेंट हैं? इस पर परिणीति चोपड़ा ने अब रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया कि वो प्रेग्नेंट नहीं है। उन्होंने वीडियो में साफ किया कि अगर ढीले कपड़ों की वजह से उन्हें प्रग्नेंट समझा जा रहा है तो वो अब से टाइट फिटेड कपड़े पहनेंगी। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अब से मैं फिटेड कपड़े पहनूंगी, क्योंकि जब ढीले कपड़े पहने तो लोगों ने....' इसके बाद उन्होंने कई मीडिया संस्थानों की हेडलाइन पोस्ट कीं, जिसमें उनकी प्रग्नेंसी पर बात हो रही थी। 

यहां देखें वीडियो

फैंस का रिएक्शन

इससे पहले भी एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी पर बताया था कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं। उन्होंने लिखा था कि ढीले कपड़े पहनने का हरगिज मतलब नहीं होता कि कोई प्रेग्नेंट है। अब एक बार फिर इस पर रिएक्ट करके उन्होंने पूरी तरह साफ कर दिया है कि क्या सच्चाई है। इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'लोगों की बातों से परेशान होकर अपना अंदाज न बदलो।' एक और शख्स ने लिखा, 'जिसे जो कहना है वो कहता रहेगा, आप वो पहनो जो आपका दिल करे।' वहीं एक शख्स अब भी ट्रोल करने से बाज नहीं आया और लिखा, 'अब भी प्रेग्नेंट ही लग रही हो।'

इस फिल्म में नजर आएंगी परिणीति

बता दें, परिणीति चोपड़ा इन दिनों एक्टिंग के साथ ही अपने म्यूजिकल करियकर को भी बढ़ावा देने में लगी हुई हैं। उन्होंने हाल में ही एक म्यूजिक कॉन्सर्ट भी किया था। इसके अलावा वो जल्द ही 'चमकीला' में दिलजीत दोसांझ के साथ रियल लाइफ किरदार निभाते नजर आएंगी। इसके अलावा भी वो कई और प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। रही बात 'चमकीला' की तो ये फिल्म थिएटर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement