Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कभी ब्रेड बेचकर गुजारा करता था एक्टर, 'नुक्कड़' ने पलटे दिन, टीवी से बॉलीवुड तक बिखेरा जलवा

कभी ब्रेड बेचकर गुजारा करता था एक्टर, 'नुक्कड़' ने पलटे दिन, टीवी से बॉलीवुड तक बिखेरा जलवा

बॉलीवुड में कई कलाकार हैं, जिन्होंने फेम पाने से पहले संघर्ष के दिन देखे और अपने संघर्ष के दिनों में हर छोटा-बड़ा काम किया। इन्हीं में से एक पवन मल्होत्रा हैं, जो कभी ब्रेड बेचते थे और आज टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में नाम कमाया।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 02, 2025 06:00 am IST, Updated : Jul 02, 2025 06:00 am IST
pawan malhotra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM पवन मल्होत्रा ने 'नुक्कड़' से अपना करियर शुरू किया था।

नसीरुद्दीन शाह से लेकर राजपाल यादव तक, फिल्मी दुनिया में ऐसे कलाकारों की कमी नहीं है जिन्होंने शोहरत हासिल करने से पहले खूब नाम कमाया। इन्हीं में से एक पवन मल्होत्रा भी हैं, जिन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपने अभिनय का परचम लहराया। पवन मल्होत्रा आज भले ही फिल्मी दुनिया का जाना-माना नाम हैं, लेकिन अपने करियर में उन्होंने बहुत संघर्ष देखा है। कई फिल्मों में उनके रोल ही हटा दिए गए तो कई की पेमेंट डिले हुई। आज पवन मल्होत्रा का जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

संघर्ष के दिनों में भी पिता से नहीं मांगे पैसे

पवन मल्होत्रा ने एक बार अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करते हुए बताया था कि कैसे उन्होंने स्ट्रगल के दौर में भी अपने पिता से कभी पैसे नहीं मांगे। उन्होंने Rediff से बात करते हुए कहा था, 'मैंने 'ये जो जिंदगी है' नाम के शो में असिस्ट किया था। उस दौरान पैसे बहुत कम थे। सर्वाइव करना मुश्किल हो गया था, लेकिन मैंने संघर्ष के दिनों में भी अपने पिता से कभी पैसे नहीं मांगे। मैंने उस समय अपना गुजारा चलाने के लिए कई तरह के काम किए। ब्रेड फैक्ट्री में काम किया और बची हुई ब्रेड बेची। गायों को चारा भी खिलाया। मैंने हर तरह का काम किया।'

बड़े फिल्म निर्माता-निर्देशकों ने किया रिजेक्ट

पवन मल्होत्रा ने बताया था कि उन्हें कई बड़े फिल्म मेकर्स और निर्देशकों ने रिजेक्ट कर दिया था, जिनमें यशराज फिल्म्स और सुभाष घई जैसे नामी बैनर और डायरेक्टर शामिल हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने यशराज फिल्म्स की 'बदमाश कंपनी' सुभाष घई की 'परदेस' में काम किया। लेकिन, रिजेक्शन के चलते उनके कदम कभी नहीं रुके। उन्होंने मेहनत की और करते रहे। उन्होंने अपनी सफलता के पीछे का क्रेडिट अमरीश पुरी की सलाह को दिया।

एक शो ने बदली जिंदगी

पवन मल्होत्रा की किस्मत को नई दिशा देने का श्रेय 1986 में आए शो 'नुक्कड़' को जाता है, जिसमें वो हरी के रोल में नजर आए थे। नुक्कड़ से ही पवन ने अपनी जर्नी शुरू की थी और इसके बाद वह जमीन, सीआईडी, आहट, खामोशियां, लागी तुझसे लगन, करिश्मा और खिड़की जैसे शोज में नजर आए। वहीं उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने सिटी ऑफ जॉय, दिल्ली 6, शैतान, भाग मिल्खा भाग, 72 हूरें, ओएमजी 2, मिशन रानीगंज, परदेस, ब्लैक फ्राइडे, डॉन और जब वी मेट जैसी फिल्मों में काम किया है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement