Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IPL 2025: प्रियांश आर्य के शतक पर खुशी से झूमीं प्रीति जिंटा, सीट से उछलीं, जमकर मनाया जश्न, रिएक्शन वायरल

IPL 2025: प्रियांश आर्य के शतक पर खुशी से झूमीं प्रीति जिंटा, सीट से उछलीं, जमकर मनाया जश्न, रिएक्शन वायरल

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए प्रियांश आर्य ने शानदार प्रदर्शन किया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनके तूफानी शतक ने हर किसी को हैरान कर दिया। सिर्फ 42 गेंदों में आर्य ने 103 रन बनाए, जिस पर प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठीं।

Written By: Priya Shukla
Published : Apr 09, 2025 07:49 am IST, Updated : Apr 09, 2025 07:49 am IST
Preity Zinta- India TV Hindi
Image Source : X प्रीति जिंटा ने प्रियांश आर्य के शतक का मनाया जश्न

दिल्ली के 24 साल के बल्लेबाज प्रियांश आर्य इन दिनों IPL 2025 में छाए हुए हैं। प्रियांश ने IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के लिए शानदार शतक बनाया। मुल्लानपुर स्टेडियम में खेले गए मैच में प्रियांश ने सिर्फ 42 गेंदों में 103 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी पर पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपनी टीम को सपोर्ट करने, चीयर करने पहुंचीं प्रीति का प्रियांश आर्य की शानदार पारी देख खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रियांश आर्य की इस ऐतिहासिक पारी पर प्रीति अपनी सीट से उछलकर जश्न मनाती नजर आईं। जैसे ही प्रियांश ने अपना शतक पूरा किया, वह खुशी से झूम उठीं।

प्रियांश आर्य के शतक पर प्रीति जिंटा ने मनाया जश्न

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में प्रियांश ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर किसी को चौंका दिया। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और नौ छक्के जड़े। प्रियांश ने जैसे ही छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया, कैमरा प्रीति जिंटा की ओर गया, जो खुशी से उछलते हुए, तालियां बजाते हुए प्रियांश के शतक का जश्न मनाती नजर आईं। उनका ये अंदाज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्टेडियम में मौजूद लोग भी प्रियांश के शतक पर जश्न मनाते दिखे।

IPL के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज

इसी के साथ प्रियांश आर्य IPL के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने 39 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर की बात करें तो ये खिताब अभी युसुफ पठान के नाम है। युसुफ पठान ने 2010 में 37 गेंदों पर शतक बनाया था और उनका ये रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ सका है।

3.8 करोड़ में मिले प्रियांश आर्य

प्रियांश आर्य की बात करें तो वह सबसे पहले दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान मशहूर हुए थे। उन्होंने एक ओवर में छह छक्के जड़ने के साथ 120 रन बनाए थे। उनका यह शानदार प्रदर्शन देखते हुए PBKS ने उन्हें ऑक्शन में 3.8 करोड़ में खरीद लिया। मेगा ऑक्शन में प्रियांश के लिए कई टीमों के बीच होड़ मची थी, लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ की बोली लगाते हुए बाजी मारी। प्रियांश का बेस प्राइस 30 लाख था। आईपीएल से पहले, प्रियांश ने 2024-25 में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए। दिल्ली के रहने वाले प्रियांश का गौतम गंभीर से भी कनेक्शन है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह गौतम गंभीर के पूर्व कोच संजय भारद्वाज से ही ट्रेनिंग लेते हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement