Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ब्रह्म मुहूर्त में उठता है ये स्टारकिड, सुपरस्टार पिता की तरह नहीं बनाना चाहते एक्टर, देश के लिए जीत चुके 5 गोल्ड मेडल

ब्रह्म मुहूर्त में उठता है ये स्टारकिड, सुपरस्टार पिता की तरह नहीं बनाना चाहते एक्टर, देश के लिए जीत चुके 5 गोल्ड मेडल

बॉलीवुड और साउथ में अपने दमदार काम के लिए मशहूर आर माधवन के बड़े बेटे वेदांत स्विमर है जो मलेशियन ओपन में 5 गोल्ड जीत चुके हैं। एक्टर माधवन ने अब अपने बेटे की लाइफस्टाइल को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 15, 2025 12:48 pm IST, Updated : Jul 15, 2025 12:48 pm IST
r madhavan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM ब्रह्म मुहूर्त में उठता है ये स्टारकिड

फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार काम के लिए मशहूर आर माधवन हाल ही में फिल्म 'आप जैसा कोई' में दिखाई दिए थे। 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले माधवन साउथ में 'शांति शांति शांति' और हॉलीवुड मूवी 'इनफर्नो' की वजह से भी खूब चर्चा में रहे हैं। वह न सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए बल्कि स्टाइल और फिटनेस के लिए खूब पसंद किए जाते हैं। हाल ही में एक्टर माधवन ने अपने बेटे की फिटनेस और लाइफस्टाइल के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि उनके बड़े बेटे वेदांत की उम्र 19 साल है और वह स्विमर है।

इस स्टारकिड ने देश के लिए जीते 5 गोल्ड मेडल

माधवन के बेटे वेदांत बाकी स्टारकिड्स की तरह एक्टिंग नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने अपने पिता की तरह एक्टर नहीं बल्कि स्विमर बनाना का फैसला किया। हाल ही में 'तनु वेड्स मनु' फेम माधवन ने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए बताया कि मलेशियन ओपन में वेदांत ने पांच गोल्ड मेडल जीते थे। दानिश ओपन में गोल्ड और सिल्वर जीता, लात्वियन और थाइलैंड ओपन में वेदांत ने ब्रॉन्ज तो वहीं, कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में पांचवे स्थान पर थे। माधवन ने जीक्यू को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया की वेदांत माधवन अपनी फिटनेस को लेकर उन से भी ज्यादा सीरियस है और वे बहुत ही डिसिप्लिन्ड तरीके से रहना पसंद करते हैं।

आर माधवन ने बताया बेटे वेदांत की फिटनेस का राज

आर माधवन ने बताया, 'मेरा बड़ा बेटा वेदांत सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठता है क्योंकि उसके बाद उन्हें पूरे दिन बहुत ही पॉजिटिव फील होता है।' एक्टर ने आगे कहा, 'आध्यात्मिक तौर पर यह सुबह उठने का सबसे अच्छा समय होता है। वह सुबह 4 बजे उठने के बाद रात 8 बजे तक सो जाते हैं। वेदांत प्रोफेशनल स्विमर है इसलिए वह सबकुछ डिसिप्लिन्ड तरीके से करना पसंद करते हैं। वेदांत की लंबाई 6 फुट 3 इंच है और अपनी स्विमर बॉडी को मेंटेन करने के लिए वह हाइपर डिसिप्लिन्ड लाइफस्टाइल जीता है। वह खाना भी ऐसे खाता है जैसे वेदांत के लिए एक एक्सरसाइज हो। वह सिर्फ खाना नहीं खाता है बल्कि बाकी चीजों के साथ-साथ वह क्या खा रहा है और कैसे चबा रहा है इसपर भी बहुत ध्यान देता है। उसकी बैलेंस डाइट ही उसकी फिटनेस का राज है।'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement