कोई मिल गया फिल्म में ऋतिक रोशन को बुली करने वाले एक्टर याद हैं? 90 के दशक का वो हैंडसम हंक एक्टर जो एक बार फिर से अपनी धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। आर्यन खान की फिल्म बैड्स ऑफ बॉलीवुड (बदला हुआ नाम) में नजर आने वाले हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि दमदार पर्सनालिटी का हैंडसम हंक ये हीरो एक फिल्म में ऐसा फ्लॉप हुआ कि करियर ही डूब गया। एक संपन्न परिवार से आने के बाद कई शानदार किरदार निभाए। लेकिन फिर भी उनका करियर बतौर हीरो उड़ान नहीं भर पाया। रजत बेदी के नाम ही एक फ्लॉप फिल्म का ऐसा रिकॉर्ड भी है जिसने उनके फैन्स का दिल तोड़ दिया था।
सुपरफ्लॉप फिल्म जिसने डुबाया करियर
ये कहानी है फिल्म '2001 यानी दो हजार एक' नाम की और ये रिलीज हुई थी साल 1998 में। ये फिल्म बतौर डेब्यू हीरो रजत बेदी की थी। लेकिन ये फिल्म रिलीज हुई और फ्लॉप रही। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 3.2 करोड़ रुपयों में बनी ये फिल्म 4.47 करोड़ की ही कमाई कर पाई। ये फिल्म फ्लॉप होते ही रजत बेदी के हीरो करियर पर दाग लग गया। इसके बाद उन्हें करिदारों में समझौता करना पड़ा और हीरो के साथ विलेन और दूसरे तरह के किरदारों में काम करना पड़ा।
कोई मिल गया का करिदार है यादगार
ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'कोई मिल गया' में राज सक्सेना का किरदार निभाने वाले एक्टर रजत बेदी ने कई ऐसे दमदार किरादर निभाए हैं। स्ट्रॉन्ग स्क्रीनप्रजेंस और अच्छी एक्टिंग के बाद भी उनकी किस्मत का सिक्का नहीं चला। रजत का किरदार ऋतिक को बुली करता है और स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी का एथिलीट दिखता है। ये किरदार काफी यादगार रहा था। इसके बाद रजत बेदी ने कई और फिल्मों में अहम रोल निभाए और हालांकि वो शोहरत नहीं बटोर पाए जिसके वे हकदार थे।
कैसा रहा करियर?
रजत बेदी फिल्म निर्माता नरेंद्र बेदी के पुत्र, लेखक राजेंद्र बेदी के पोते और अभिनेता मानेक बेदी के भाई हैं। फैमिली बैकग्राउंड कला से जुड़ा था तो उन्होंने 1998 में फिल्म दो हजार एक से करियर की शुरुआत की। ये फिल्म फ्लॉप रही तो दूसरे किरदारों को खोजा और इंटरनेशनल खिलाड़ी, जोड़ी नंबर वन, इंडियन, मां तुझे सलाम, अंगार और चोर मचाए शोर जैसी फिल्मों में काम किया। 2010 के बाद रजत ने फिल्मी दुनिया से थोड़ी दूरी बना ली और कुछ समय तक कम प्रोजेक्ट करते रहे। अब बीते 2 साल से रजत एक बार फिर फिल्मी दुनिया में एक्टिव हो गए हैं और वापसी के मूड में हैं। अब देखना होगा कि आर्यन खान की फिल्म से धमाकेदार वापसी कर पाते हैं या नहीं।