Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हिप हॉप इंडिया के सीजन-2 को मिला नया चैंपियन, शुभांकर के सिर सजा ताज, खुशी से छलके आंसू

हिप हॉप इंडिया के सीजन-2 को मिला नया चैंपियन, शुभांकर के सिर सजा ताज, खुशी से छलके आंसू

हिप हॉप इंडिया सीजन-2 के विजेता शुभांकर की आंखों में खुशी के आंसू नजर आए। एमएक्स प्लेयर के इस शो में शुभांकर ने कमाल का प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम कर लिया।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 07, 2025 07:40 am IST, Updated : Jun 07, 2025 07:40 am IST
Shubhankar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शुभांकर

'हिप हॉप इंडिया' के दूसरे सीजन को आखिरकार गुरुवार को अपना विजेता मिल गया। 

अमेजन की फ्री स्ट्रीमिंग सर्विसेज अमेजन एमएक्स प्लेयर पर डांस प्रतियोगिता 'हिप हॉप इंडिया' सीजन 2 के विजेता के रूप में शुभंकर उर्फ ​​हेक्टिक के उभरने के साथ ही ताज की लड़ाई अपने अंतिम रोमांचक निष्कर्ष पर पहुंच गई। ग्रैंड फिनाले शानदार प्रदर्शनों से भरा था, जहां शुभंकर ने बेहतरीन फाइनलिस्ट हितेश, रूल ब्रेकरज़, अमन-कुणाल और लिल पूल को पछाड़कर डांस की कॉम्पटीशन में जीत गए। अपनी धमाकेदार ऊर्जा और KRUMP शैली पर बेजोड़ पकड़ के साथ शुभंकर ने मंच पर कब्जा कर लिया और ग्रैंड फिनाले में विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा और मलाइका अरोड़ा ने शो को जज किया।

शो जीतते ही छलके आंसू

शो निर्माताओं द्वारा साझा किए गए प्रेस नोट के अनुसार शुभंकर ने हिप हॉप सीजन 2 के विजेता का ताज पहने जाने पर अपनी खुशी व्यक्त की। प्रेस नोट में शुभांकर के हवाले से कहा गया, 'हिप हॉप इंडिया एस-2 में मेरा सफर अविश्वसनीय रहा है और कुछ ऐसा जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। रेमो सर और मलाइका मैम का मार्गदर्शन हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। KRUMP ने मुझे उद्देश्य के साथ आगे बढ़ना और बिना शब्दों के बोलना सिखाया। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मुझमें यह देखा। अब KRUMP को उन जगहों पर ले जाने का समय आ गया है, जहां यह पहले कभी नहीं गया।'

रेमो डिसूजा ने की तारीफ

उनके सफर की प्रशंसा करते हुए जज रेमो डिसूजा ने कहा, 'शुभांकर मंच पर एक नई भाषा लेकर आए। उनके KRUMP प्रदर्शन न केवल शक्तिशाली थे, बल्कि वे ईमानदार, गहन और कभी न भूलने वाले थे। हिप हॉप का मतलब यही है, अपनी कला में खुद को शामिल करना। हफ्ते दर हफ्ते उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया जैसे उन्हें कुछ साबित करना था और आज उन्होंने पूरे देश को यह साबित कर दिया।' अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी शो में शुभांकर की शैली, उपस्थिति और KRUMP नृत्य शैली के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। ग्रैंड फिनाले में 'मेट्रो..इन डिनो' के मुख्य कलाकार भी शामिल हुए। इस खिताब को जीतने के बाद शुभांकर की आंखों में भी खुशी के आंसू नजर आए। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement