Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉर्डर के सेट पर हुई झमाझम बारिश, चाय का आनंद लेते दिखे सनी देओल, शेयर किया वीडियो

बॉर्डर के सेट पर हुई झमाझम बारिश, चाय का आनंद लेते दिखे सनी देओल, शेयर किया वीडियो

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म बॉर्डर की शूटिंग कर रहे हैं। यहां से सनी देओल ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें बॉर्डर के सेट पर सनी चाय और पकौड़े का आनंद लेते दिख रहे हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 02, 2025 11:19 pm IST, Updated : May 02, 2025 11:19 pm IST
Sunny deol- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सनी देओल

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। शुक्रवार को वे सुबह-सुबह देहरादून में शूटिंग के लिए पहुंचे, लेकिन शहर में अचानक हुई बारिश ने शेड्यूल को बाधित कर दिया। शूटिंग को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा, लेकिन सनी ने बारिश के बीच लजीज पकौड़े खाकर और एक कप गर्म चाय का लुत्फ उठाकर इसका भरपूर आनंद उठाया। अभिनेता ने यह भी बताया कि निर्माता चिंतित थे, लेकिन उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि वे तब तक रुकेंगे और फिल्म की शूटिंग करेंगे, जब तक वे अपना काम पूरा नहीं कर लेते। सनी देओल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया, 'बॉर्डर की शूटिंग। हम सुबह-सुबह यहां हैं, लेकिन दुर्भाग्य से बारिश हो रही है, जैसा कि आप देख सकते हैं। बारिश नहीं होनी चाहिए, लेकिन हम क्या करें? निर्माता चिंतित हैं। लेकिन मैंने उनसे कहा कि वे चिंता न करें। जब तक हम फिल्म पूरी नहीं कर लेते, मैं यहां हूं।'

फौजी की वर्दी में दिखे सनी देओल

वीडियो संदेश रिकॉर्ड करते समय सनी देओल फिल्म के कॉस्ट्यूम में नजर आए। देहरादून में भारी बारिश होने के कारण सनी देओल और उनकी टीम ने मौसम साफ होने का इंतजार करते हुए शरण ले ली। एक अन्य वीडियो में, उन्होंने प्रशंसकों को टीम के अन्य सदस्यों के साथ अपनी दोस्ती की झलक दिखाई। वे पकौड़े का लुत्फ उठाते और एक गर्म कप चाय का आनंद लेते देखे गए, जबकि टीम बारिश रुकने का इंतजार कर रही थी। उन्होंने लिखा, 'जब सूरज चमक रहा हो, तब घास काट लें और जब बारिश हो, तो पकौड़े और चाय का मजा लें।' बॉर्डर 2 की घोषणा पिछले साल जून में की गई थी। सनी देओल इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल में जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर युद्ध फिल्म बॉर्डर से अपने प्रतिष्ठित किरदार को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं। कलाकारों में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी शामिल हैं। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की एक पावरहाउस प्रोडक्शन टीम द्वारा समर्थित किया गया है। बॉर्डर 2 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

जाट में उड़ाया गर्दा

बता दें कि सनी देओल हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म जाट में नजर आए थे। बीते दिनों रिलीज हुई ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई है और बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही है। अब सनी देओल जल्द ही अपनी सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। सनी देओल के साथ इस फिल्म में कुछ और जूनियर कलाकार भी उनके साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement