बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर इस उम्र में भी काफी फिट और हैंडसम लगते हैं। उनकी फिल्मों को देखने के लिए आज भी थिएटर के बाहर भीड़ लगती है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी नेटवर्थ बताने जा रहे हैं। एक्टर लग्जरी लाइफ जीते हैं और उनके पास कई शानदार प्रॉपर्टीज हैं। सिर्फ अभिनय में ही नहीं बल्कि संपत्ति के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। उनके पास भारत से लेकर विदेश तक कई प्रॉपर्टीज और लग्जरी कारों का कलेक्शन है, जो उनकी भव्य जीवनशैली की झलक दिखाता है।
देश-विदेश में हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी
सनी देओल का सबसे चर्चित घर मुंबई के जुहू में है, लेकिन यही अकेली प्रॉपर्टी नहीं है। उनके पास मुंबई के पॉश इलाके मालाबार हिल्स में भी एक शानदार बंगला है, जिसमें स्विमिंग पूल, बड़ा जिम, लाइब्रेरी और आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। मालाबार हिल्स में प्रॉपर्टी की कीमत करीब 55,000 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है। इसके अलावा सनी के पास ओशिवारा में भी एक 1000 स्क्वायर फीट का फ्लैट है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। मुंबई और पंजाब में उनकी दो और प्रॉपर्टी हैं जिनकी कुल कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जाती है। इतना ही नहीं, यूके (ब्रिटेन) में भी सनी देओल का एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। यह उनकी अंतरराष्ट्रीय संपत्तियों में से एक है।
लग्जरी कारों का शौक
सनी देओल को लग्जरी गाड़ियों का खास शौक है। उनके गैराज में कई महंगी और दमदार गाड़ियां हैं, जिनमें शामिल हैं:
- लैंड रोवर डिफेंडर – लगभग 2.5 करोड़ रुपये
- पोर्श क्यान – करीब 1.93 करोड़ रुपये
- पोर्श 911 टर्बो – लगभग 3 करोड़ रुपये
- मर्सिडीज बेंज SL 500 – करीब 1.33 करोड़ रुपये
- ऑडी A8 – लगभग 1.34 करोड़ रुपये
सनी देओल की कुल संपत्ति कितनी है?
साल 2019 में जब सनी देओल ने लोकसभा चुनाव लड़ा, तो चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 87.18 करोड़ रुपये थी।
- चल संपत्ति: 60.46 करोड़ रुपये
- बैंक में जमा राशि – 9.36 लाख रुपये
- निवेश – 1.43 करोड़ रुपये
- कारें – 1.69 करोड़ रुपये
अचल संपत्ति: 21 करोड़ रुपये (जिसमें ओशिवारा फ्लैट और अन्य प्रॉपर्टी शामिल हैं)
इसके अलावा उनके पास 26 लाख रुपये नकद और उनकी पत्नी के पास 1.56 करोड़ के गहने और 16 लाख रुपये कैश मौजूद था।
आय के आंकड़े
पिछले वर्षों में सनी देओल की आय इस प्रकार रही:
- 2015-16: 2.25 करोड़ रुपये
- 2016-17: 96.29 लाख रुपये
- 2017-18: 63.82 लाख रुपये
ये भी पढ़ें: 'लगान' की गोरी मेम की अदा पर फिदा थे फैंस, 24 साल बाद भी कयामत ढाती हैं आमिर खान की हीरोइन, इस शो से किया कमबैक
पिता की मौत के बाद सामने आया निकितिन धीर का पहला पोस्ट, इशारों-इशारों में कह दी गहरी बात