Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'आप मरने वाले हो क्या?' जब सैफ अली खान को खून से लथपथ देख तैमूर ने पूछा सवाल, क्यों साथ गए अस्पताल?

'आप मरने वाले हो क्या?' जब सैफ अली खान को खून से लथपथ देख तैमूर ने पूछा सवाल, क्यों साथ गए अस्पताल?

सैफ अली खान पर कुछ हफ्ते पहले उनके ही घर में हमला हुआ था। अभिनेता के घर में घुसे एक शख्स ने उन पर चाकू से वार किए, जिसमें अभिनेता बुरी तरह घायल हो गए थे। अब इस हमले के बाद पहली बार सैफ अली खान ने इस पर बात की है और हमले के बाद अपने परिवार का हाल भी बयां किया।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 10, 2025 9:15 IST, Updated : Feb 10, 2025 9:15 IST
taimur ali khan
Image Source : INSTAGRAM सैफ अली खान पर जनवरी में हुआ था हमला

सैफ अली खान और उनका परिवार पिछले दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजरा। अभिनेता पर हुए हमले ने हर किसी को हैरान कर दिया था। सैफ अली खान पर जनवरी में उनके बांद्रा स्थित घर में घुसकर एक शख्स ने हमला कर दिया था। चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में दाखिल हुए चोर ने उन पर चाकू से 6 वार किए थे, जिसमें एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद अभिनेता अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ रिक्शे से मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां अभिनेता का इलाज चला। अब सैफ ठीक हैं और काम पर भी वापसी कर चुके हैं। इस बीच उन्होंने खुद पर हुए हमले को लेकर पहली बार बात की और घटना के बारे में कई खुलासे किए।

जनवरी में सैफ अली खान पर हुआ था हमला

दिल्ली टाइम्स के साथ बातचीत में सैफ अली खान ने खुद पर हुए हमले को याद किया और बताया कि कैसे हमलावर ने उन पर जो वार किए, उससे उनका पूरा सफेद कुर्ता खून से लाल हो गया था। हमलावर ने सैफ पर चाकू से कई वार किए, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद अभिनेता को अस्पताल ले जाने के लिए करीना, तैमूर और जेह सहित पूरा परिवार ऑटो और कैब के लिए नीचे भागा।

सैफ को खून से लथपथ देख तैमूर ने किया था ये सवाल

सैफ अली खान ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा- 'मैंने कहा, मुझे दर्द महसूस हो रहा है। मेरी बैक के साथ कुछ गड़बड़ है। उसने (करीना कपूर) ने कहा कि तुम अस्पताल जाओ और मैं बच्चों के साथ अपनी बहन (करिश्मा) के यहां जाती हूं। वह लगातार कॉल कर रही थी, लेकिन कोई कॉल नहीं उठा रहा था। फिर हमने एक-दूसरे की ओर देखा और मैंने कहा- मैं ठीक हूं। मैं नहीं मर रहा। फिर तैमूर ने भी मुझसे पूछा- 'क्या आप मरने वाले हो?' मैंने कहा - नहीं'

तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे सैफ अली खान

शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अभिनेता को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन बाद में लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने खुलासा किया कि वो इब्राहिम नहीं बल्कि तैमूर थे, जो सैफ के साथ मौजूद थे। इस पर सैफ ने कहा- 'वह बहुत ही शांत था। वह ठीक था। उसने कहा- मैं आपके साथ आ रहा हूं। मुझे लगा- अगर कुछ हो गया तो... मुझे उसको देखकर काफी राहत महसूस हो रही थी। मैं अकेले नहीं जाना चाहता था। मेरी पत्नी ने उसे मेरे साथ भेज दिया, ये समझते हुए कि वो मेरे लिए क्या कर सकता है। शायद उस समय यही सबसे ठीक था। मुझे इसे लेकर अच्छा महसूस हुआ।'

सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म

सैफ आगे कहते हैं- 'मेरे मन में उस वक्त ख्याल आया कि भगवान ना करे, लेकिन अगर कुछ हो गया तो। मैं चाहता हूं कि वो मेरे साथ रहे। और वो भी मेरे साथ रहना चाहता था। तो हम अस्पताल गए। मैं, तैमूर और हरी, रिक्शा में।' बता दें, घटना के बाद सैफ अली खान 5 दिन अस्पताल में रहे थे। डॉक्टर्स ने अभिनेता की दो सर्जरी कीं। अभिनेता को 16 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 21 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो वह नेटफ्लिक्स की 'ज्वेल थीफ' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ जयदीप अहलावत भी होंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement