Sunday, June 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. The Filmy Hustle Exclusive: लाइन में खड़े होते हैं रणबीर कपूर, अकेले खाते हैं खाना, राजीव मसंद ने बताई वजह

The Filmy Hustle Exclusive: लाइन में खड़े होते हैं रणबीर कपूर, अकेले खाते हैं खाना, राजीव मसंद ने बताई वजह

The Filmy Hustle Exclusive: रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो स्टार कल्चर को फॉलो नहीं करते। सुपरस्टार बिना किसी पीआर या सोशल मीडिया के अपना शेड्यूल खुद मैनेज करते हैं। इस बात का खुलासा राजीव मसंद ने किया है।

Written By: Priya Shukla
Published : May 19, 2025 8:24 IST, Updated : May 19, 2025 8:24 IST
Ranbir Kapoor
Image Source : INSTAGRAM राजीव मसंद ने की रणबीर कपूर की तारीफ।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर स्टार कल्चर की चर्चा होती है। इंडस्ट्री से जुड़ी कई शख्सियतें इसके बारे में बात कर चुकी हैं और खुलकर माना है कि अब के एक्टर्स के साथ एक बड़ी टीम चलती है। मैनेजर, पीआर टीम और असिस्टेंट होते हैं, जो उनकी पब्लिक इमेज से लेकर उनके शेड्यूल तक संभालते हैं। लेकिन, रणबीर कपूर के मामले में ऐसा नहीं है और ये कहना है फिल्म क्रिटिक, पूर्व जर्नलिस्ट और धर्मा धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी के सीओओ राजीव मसंद का। राजीव मसंद ने इंडिया टीवी के 'द फिल्मी हसल' पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान रणबीर कपूर को लेकर कई खुलासे किए और उनकी सादगी की तारीफ की।

साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं रणबीर

राजीव मसंद ने बातचीत के दौरान दावा किया कि रणबीर कपूर साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं। वह स्टार कल्चर को फॉलो नहीं करते, ना उनकी कोई पीआर टीम है और ना ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट। वह लोगों की टीम के साथ चलना पसंद नहीं करते, वह अकेले एयरपोर्ट जाते हैं, लाइन में लगते हैं और अकेले ही खाना खाते हैं।

रणबीर कपूर नहीं फॉलो करते स्टार कल्चर- राजीव मसंद

रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए राजीव मसंद कहते हैं- 'मैं एयरपोर्ट में लाइन में खड़ा था और मैंने देखा कि रणबीर वहां अकेले खड़े हैं। उनके साथ कोई असिस्टेंट नहीं, कोई टीम नहीं थी। वह अकेले ही लाइन में लगकर फॉर्मेलिटीज पूरी कर रहे थे। यह कुछ ऐसा नहीं है जो आप सेलिब्रिटीज के साथ देखते हैं - वे आमतौर पर लोगों से घिरे रहते हैं। मैंने उनसे पूछा, 'आपकी टीम कहां है?' तो रणबीर ने जवाब में मुझसे बस इतना कहा, 'कौन सी टीम?'

जमीन से जुड़े हैं रणबीर कपूर- राजीव मसंद

राजीव मसंद बताते हैं कि रणबीर का सादगीपूर्ण रवैया सिर्फ एयरपोर्ट तक ही सीमित नहीं है, विदेशों में शूटिंग के दौरान भी निर्देशकों ने उन्हें स्थानीय कैफे में अकेले लंच करते देखा है। राजीव मसंद कहते हैं- "वह ऐसे ही हैं। मुझे लगता है कि घुलने-मिलने और जमीन से जुड़े रहने की क्षमता ही उन्हें इतना बुद्धिमान अभिनेता बनाती है। उनका मानना ​​है कि वास्तविक जीवन से जुड़े रहने से उन्हें किरदारों को ज्यादा प्रामाणिक ढंग से निभाने में मदद मिलती है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement