Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विद्युत जामवाल ने शेयर किया चौंकाने वाला वीडियो, यहां देखें

विद्युत जामवाल ने शेयर किया चौंकाने वाला वीडियो, यहां देखें

वीडियो क्लिप में विद्युत के साथ पांच और लोग मिलकर जमीन पर पड़े एक व्यक्ति को उठाते हुए नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jan 23, 2022 02:38 pm IST, Updated : Jan 23, 2022 02:38 pm IST
Vidyut Jammwal - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/VIDYUT JAMMWAL विद्युत जामवाल ने शेयर किया चौंकाने वाला वीडियो, यहां देखें

Highlights

  • अभिनेता 'आईबी 71' के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है
  • 'आईबी 71' जासूसी थ्रिलर एक सच्ची घटना पर आधारित है

एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने एक चौकाने वाला वीडियो साझा किया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे छह लोग सिर्फ दो उंगलियों का उपयोग करके एक व्यक्ति को उठा सकते हैं। विद्युत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। क्लिप में विद्युत के साथ पांच और लोग मिलकर जमीन पर पड़े एक व्यक्ति को उठाते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो को वर्तमान में 500,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।

विद्युत ने गुरुवार को संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म 'आईबी 71' के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। जासूसी थ्रिलर एक सच्ची घटना पर आधारित है कि कैसे भारतीय खुफिया अधिकारियों ने पूरे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान को उजाड़ दिया था।

यह फिल्म टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट के सहयोग से एक्शन हीरो फिल्म्स के तहत विद्युत का पहला प्रोडक्शन वेंचर है।

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement