Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. टीवी एक्टर ने झेला 400 बार रिजेक्शन, फिर बने चैनल के लाडले और पलट गई किस्मत, आज हैं स्टार

टीवी एक्टर ने झेला 400 बार रिजेक्शन, फिर बने चैनल के लाडले और पलट गई किस्मत, आज हैं स्टार

बीते दिनों रियालिटी टीवी शो बिग बॉस-18 को लेकर सुर्खियों में रहे विवियन डीसेना ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे स्ट्रगलिंग के दिनों में 400 बार तक रिजेक्शन झेला है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Feb 28, 2025 6:00 IST, Updated : Feb 28, 2025 6:00 IST
Vivian Desena
Image Source : INSTAGRAM विवियन डीसेना

टीवी की दुनिया के स्टार एक्टर विवियन डीसेना हाल ही में बिग बॉस 18 में खूब सुर्खियां बटोरते रहे। हालांकि विवियन कई सालों से एक जाने-माने टीवी अभिनेता हैं, लेकिन बिग बॉस में फैन्स ने शो में उनका एक अलग पक्ष देखा। कुछ लोगों को ये भी लगा कि विवियन घमंडी हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विवियन ने खुलासा किया है कि उन्होंने स्टार बनने से पहले काफी संघर्ष के दिन भी देखे हैं। इतना ही नहीं विवियन ने बताया कि उन्होंने 400 बार रिजेक्शन भी झेला है। इसके बाद कड़ी मेहनत की और टीवी की दुनिया में अपना नाम कमाया। 

खुद बताए अपने पुराने अनुभव

विवियन ने यह याद करते हुए बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में उन्हें 350 से 400 बार रिजेक्ट किया गया था। विवियन ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर किसी को इसका अनुभव होता है और मैं कोई खास नहीं हूं। मेरे पास इतनी बड़ी संघर्षपूर्ण कहानी नहीं है। प्रत्येक अभिनेता अपने जीवन में इस चरण का अनुभव करता है।' अभिनेता ने रिजेक्शन के महत्व पर जोर दिया और बताया, 'अस्वीकृति एक अभिनेता के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह महत्वपूर्ण है कि आत्मविश्वास टूट जाए। उतार-चढ़ाव महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जीवन स्थिर नहीं है।' जब पूछा गया कि लोग क्यों सोचते हैं कि विवियन का रवैया ऐसा है, तो उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो अपनी ही दुनिया में खोया हुआ हूं। तो लोग सोचते थे, 'यार, इसमें एटीट्यूड है पता नहीं क्या समझता है अपने आप को।'

असल किरदार के विपरीत निभाए करेक्टर

उन्होंने कहा, 'ज्यादातार भूमिकाएं ही मैंने ऐसी की हैं, तो लोगों को लगता है ये रियल में भी ऐसा होगा। रियल में भी आरके (मधुबाला में उनका किरदार) के बारे में बात करता होगा। मैंने जो भी किरदार निभाए हैं, मैं हमेशा उसके विपरीत रहा हूं। जितने किरदार निभाते हैं, उसमें गुस्सा एक कॉमन फैक्टर है। मैंने ज्यादातर ऐसी भूमिकाएं निभाई हैं इसलिए लोगों को लगता है कि मैं असल जिंदगी में भी वैसा ही हूं। मुझे असल जिंदगी में भी आरके की तरह बात करनी चाहिए। लेकिन मैं हमेशा अपने द्वारा निभाए गए किरदारों के विपरीत रहा हूं। मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं, उनमें गुस्सा एक आम फैक्टर रहा है।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement