Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. केटी पेरी ने ब्वॉयफ्रेंड ऑरलैंडो ब्लूम के साथ 'टकराव' पर की चर्चा

केटी पेरी ने ब्वॉयफ्रेंड ऑरलैंडो ब्लूम के साथ 'टकराव' पर की चर्चा

केटी पेरी ने हाल ही में अपने म्यूजिक वीडियो के जरिए प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है।

Written by: IANS
Published : Mar 08, 2020 02:58 pm IST, Updated : Mar 08, 2020 03:05 pm IST
katy perry boyfriend orlando bloom- India TV Hindi
केटी पेरी और ऑरलैंडो ब्लूम

लॉस एंजेलिस: गायिका केटी पेरी ने अपनी मां बनने की खबर की घोषणा के कुछ दिन बाद ही अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम के साथ अपने रिश्ते में 'टकराव' को लेकर खुलासा किया है। 'टीनेज ड्रीम' की हिटमेकर ने इस सप्ताह की शुरुआत में मां बनने की खबर साझा की थी। खबर के साथ गायिका ने अपने बेबी बंप का एक वीडियो भी साझा किया था।

मेट्रो डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, रेडियो शो पर आने के दौरान 35 वर्षीय गायिका ने अपने रिश्ते के उतार-चढ़ाव पर चर्चा की।

कोरोना वायरस के चलते केटी पेरी और ऑरलैंडो ब्लूम ने जापान में शादी का प्लान किया कैंसिल

यह स्वीकार करते हुए कि उनके और अभिनेता के बीच हमेशा सहजता नहीं रहती हैं, उन्होंने कहा, "मैंने जानबूझकर या अनजाने में एक ऐसे साथी को चुना है, जो यह ध्यान रखता है कि मैं खुद के सर्वश्रेष्ठ वर्जन में विकसित होती रहूं।"

गायिका ने आगे कहा, "मेरे और मेरे साथी के बीच बहुत बार टकराव होता है, लेकिन इस टकराव से कुछ प्यारी सी चीज सामने आती है। यह उन रिश्तों में से है। मुझे नहीं पता कि जो सुन रहे हैं उनका रिश्ता कैसा रहा होगा और मेरे कई रहे हैं, लेकिन यह ऐसा है, जैसे हम हर बार टकराव के बाद वापस मिल जाते हैं।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Hollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement