फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने को कहा गया है। वहीं कुछ तो कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुकी हैं। अब इस कड़ी में एक और हसीना का नाम जुड़ गया है। क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 में पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आईं बरखा सिंह ने अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बारे में हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें चौंकाने वाला ई-मेल मिला, जिसमें उन्हें साउथ की एक फिल्म में रोल देने का प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन, बदले में समझौता करने की बात कही गई थी। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें कभी भी कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा है। लेकिन, उनके पास इस बात के सबूत हैं जो उस ई-मेल पर लिखा था।
एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री का खोला काला चिट्ठा
बरखा सिंह ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'किसी ने मेरे ई-मेल पर एक फिल्म के रोल का ऑफर भेजा था। मुझे याद है कि यह साउथ की फिल्म से जुड़ा मामला था और मेरे पास इसका सबूत है। उस व्यक्ति ने कहा था... इतने सारे शूट के लिए जरूरी चीजें बहुत सारी हैं। कम से कम 36 बातों का ध्यान रखना होता है। लेकिन, समझौता जरूरी है। अगर आप मेरे मेल पर लिखित में हां कह देती हैं तो इसका मतलब है कि आप इससे सहमत हैं... साउथ में कॉम्प्रोमाइज करने की बातें सरेआम होती है।' उन्होंने आगे कहा, 'नाम नहीं डाला कि मुझे किसके साथ समझौता करना है।' बरखा ने यह भी बताया, 'यह बहुत पहले नहीं हुआ था, बल्कि यह इसी साल हुआ था। जैसे मैं बहुत कोशिश करती हूं कि मैं उन स्थितियों में न फंसूं जो करियर बर्बाद कर दे, वैसे ही सभी को सोच समझकर फैसला लेना चाहिए।'
ओटीटी से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत
काम की बात करें तो बरखा ने क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 में पंकज त्रिपाठी की सहायक वकील शिवानी माथुर की भूमिका निभाई। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला और आशा नेगी जैसे बेहतरीन स्टार्स हैं। यह जियो हॉटस्टार पर है। इसके अलावा, बरखा 'इंजीनियरिंग गर्ल्स' और 'प्लीज फाइंड अटैच्ड' जैसे शो का भी हिस्सा रही हैं। उन्होंने माधुरी दीक्षित की फिल्म 'माजा मा' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें उनके साथ गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, सृष्टि श्रीवास्तव भी थे। बरखा, विक्रांत मैसी की बहुचर्चित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का भी हिस्सा थीं।