Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 39 साल पुराना शो, जिसके आगे फेल हैं 'पंचायत' और 'गुल्लक' जैसी सीरीज, IMDb पर मिली है 9.4 रेटिंग

39 साल पुराना शो, जिसके आगे फेल हैं 'पंचायत' और 'गुल्लक' जैसी सीरीज, IMDb पर मिली है 9.4 रेटिंग

ओटीटी पर 'पंचायत' से लेकर 'गुल्लक' जैसी कुछ शानदार सीरीज हैं, जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और साथ ही साथ समाज की तस्वीर दर्शकों के सामने पेश की। मगर आज हम आपको भारत की एक ऐसे शो के बारे में बताएंगे जो करीब 39 पुराना है और इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है।

Written By: Priya Shukla
Published : May 19, 2025 11:08 IST, Updated : May 19, 2025 11:55 IST
Panchayat
Image Source : INSTAGRAM पंचायत-गुल्लक से ज्यादा रेटिंग वाला शो

ओटीटी पर आज हर वर्ग के दर्शक के लिए कॉन्टेंट उपलब्ध है। चाहे बच्चा हो, जवान या फिर कोई बूढ़ा ओटीटी पर हर किसी के लिए मनोरंजन की व्यवस्था है। दर्शकों के लिए ओटीटी चलता-फिरता सिनेमाहॉल बन चुका है, जिसके कभी भी कहीं भी बैठे, चलते-फिरते एक्सेस किया जा सकता है। ओटीटी की टॉप रेटेड सीरीज की बात करें तो 'पंचायत', 'गुल्लक', 'द फैमिली मैन' और 'मिर्जापुर' जैसी अलग-अलग जॉनर की सीरीजों को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया। पिछले कुछ सालों में आई इन वेब सीरीज को भारी संख्या में दर्शक मिले। इन सीरीज ने खूब लोकप्रियता बटोरी और समीक्षकों से भी जबरदस्त रेटिंग हासिल की। लेकिन, क्या आप उस शो के बारे में जानते हैं, जिसे इन सभी वेब सीरीज से ज्यादा रेटिंग मिली है? नहीं तो चलिए बताते हैं।

80 के दशक का पॉपुलर शो

हम जिस टीवी शो के बारे में बात कर रहे हैं, उसने 80 के दशक में टीवी स्क्रीन्स पर दस्तक दी थी और उस दौर का सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक था। इस शो की आईएमडीबी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 'पंचायत', 'मिर्जापुर' और 'गुल्लक' जैसी चर्चित सीरीज से ज्यादा रेटिंग मिली है। इस टीवी शो का नाम 'मालगुडी डेज' है, जिसका पहला एपिसोड 1986 में टेलीकास्ट हुआ था और उस दौर में इस टीवी शो को खूब पसंद किया गया था।

आर के नारायण की कहानियों पर आधारित था शो

मालगुडी डेज में दिखाई जाने वाली कहानियां सिर्फ बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी खूब पसंद आती थीं। देशभक्ति, भारत की मिट्टी से जुड़ी और ढेर सारी भावनाओं से भरी कहानियां इस शो की आत्मा थीं, जो बहुत ही सादगी भरे अंदाज में दर्शकों के सामने परोसी गईं और दर्शकों ने भी इस पर खूब प्यार लुटाया। इस शो का कंटेंट इतना जबरदस्त और रिच था कि आज भी इसे दर्शकों के बीच पसंद किया जाता है। आर के नारायण की कहानियों पर आधारित इस शो का निर्देशन शंकर नाग ने किया था।

malgudi days

Image Source : INSTAGRAM
1986 में आया था मालगुडी डेज का पहला एपिसोड

नई-नई कहानियों ने दर्शकों का किया मनोरंजन

मालगुडी डेज के करीब 50 से ज्यादा एपिसोड्स आए, जिनके साथ नई-नई कहानियों को पेश किया गया। शो के कलाकारों की बात करें तो इसका एक किरदार  'स्वामी' था, जो आज भी दर्शकों के मन में बसा है। ये किरदार मास्टर मंजूनाथ ने निभाया था। इसके अलावा गिरीश कर्नाड, देवेन भोजानी और हरीश पटेल जैसे कलाकार भी मालगुडी डेज का हिस्सा थे। इस शो की सफलता और लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कर्नाटक के अरसालू रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'मालगुडी रेलवे स्टेशन' कर दिया गया था। मालगुडी डेज की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसे 9.4 रेटिंग मिली है, जो आज की कई चर्चित, सफल और बिग बजट सीरीजों से कहीं ज्यादा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement