Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 514 करोड़ी 'कुली' ओटीटी पर हुई रिलीज, लेकिन हिंदी दर्शकों के हाथ लगी निराशा, वजह जानकर लगेगा झटका

514 करोड़ी 'कुली' ओटीटी पर हुई रिलीज, लेकिन हिंदी दर्शकों के हाथ लगी निराशा, वजह जानकर लगेगा झटका

रजनीकांत की बहुचर्चित 'कुली' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होते ही छा गई है, लेकिन इस फिल्म को हिंदी में देखने के लिए अभी आपको काफी इंतजार करना होगा। हालांकि, प्राइम वीडियो पर 'कुली' मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और तमिल भाषा में देख सकते हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 11, 2025 06:31 pm IST, Updated : Sep 12, 2025 01:24 pm IST
rajinikanth- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@OTTPANDAIN रजनीकांत

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की बहुचर्चित फिल्म 'कुली' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश भी हुआ था। नागार्जुन, श्रुति हसन, आमिर खान, सौबिन शाहिर, सत्यराज, अपेंद्र और रचिता राम से सजी ये फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ऐसे में जो लोग इसे बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए थे। वह इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन लोकेश कनगराज के द्वारा निर्देशित इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने हिंदी दर्शकों को निराश कर दिया।

हिंदी में नहीं देख पाएंगे 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म

पावर-पैक्ड एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'कुली' दर्शक हिंदी में नहीं देख पाएंगे। जी हां, इसे हिंदी भाषा में देखने के लिए अभी आपको काफी इंतजार करना होगा। दुनिया भर में 514 करोड़ रुपये कमाने वाली ये फिल्म 11 सितंबर, 2025 को ओटीटी पर दस्तक देते ही छा गई है। प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'कुली' को आप मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और तमिल भाषा में देख सकते हैं। अभी फिल्म के हिंदी वर्जन के ओटीटी पर रिलीज होने में समय लग सकता है।

बजट से ज्यादा कमाने वाली फिल्म

सैक्निल्क के रिपोर्ट के अनुसार, इस मल्टी स्टारर फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस में 284.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, दुनिया भर में 514.65 करोड़ की कमाई की। 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। कमाल की बात यह है कि थलाइवा रजनीकांत के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने की खुशी में लोकेश कनगराज ने उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए पॉवर पैक मास एंटरटेनर 'कुली' 14 अगस्त को रिलीज की थी।

कुली मूवी की कहानी क्या है?

इस फिल्म की कहानी सुपरस्टार रजनीकांत के किरदार देवा के इर्द-गिर्द घूमती है जो साइमन (नागार्जुन) से अपने दोस्त राजशेखर (सत्यराज) की मौत का बदला लेता है। इस दौरान उसे अपनी असली बेटी प्रिती (श्रुति हासन) के बारे में भी पता चलता है। हालांकि, वह प्रिती से यह सच छुपता है कि राजशेखर उसके पिता नहीं थे।

ये भी पढ़ें-

Coolie Movie Review: रजनीकांत ने उठाया एंटरटेनमेंट का बीड़ा, नागार्जुन संग इस एक्टर की पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस ने जीता दिल

कौन हैं सौबिन शाहिर? 'कुली' में नागार्जुन-रजनीकांत का दुश्मन बन लुटी वाह-वाही, डांस से मचाई धूम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement